अलास्का में ऐतिहासिक ट्रंप-पुतिन मुलाकात, ट्रंप के ‘बड़े दांव’ वाले बयान ने बढ़ाई हलचल
वाशिंगटन/एंकोरेज:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलास्का के एंकोरेज शहर के लिए रवाना हो गए हैं, जहां उनकी मुलाकात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होने जा रही है। इस बैठक को यूक्रेन युद्ध के भविष्य के लिहाज से निर्णायक माना जा रहा है। फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पुतिन की पश्चिमी देशों की पहली यात्रा होगी।
रवाना होने से पहले ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर सिर्फ दो शब्द लिखे— “बड़ा दांव”। इस बयान ने मुलाकात की अहमियत और सस्पेंस दोनों बढ़ा दिए हैं।
एयरफोर्स वन से रवाना हुए ट्रंप
ट्रंप एयरफोर्स वन विमान से रवाना हुए, उनके साथ 16 वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री स्तर के प्रतिनिधि मौजूद हैं। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री मार्को रुबियो, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ और अन्य अहम अधिकारी शामिल हैं।
पुतिन के साथ कौन आ रहा है?
रूस की ओर से पुतिन के साथ विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव, वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव, क्रेमलिन सहयोगी यूरी उशाकोव और निवेश दूत किरिल दिमित्रिव की टीम मौजूद रहेगी।
बैठक का एजेंडा
ट्रंप ने पहले ही संकेत दिया था कि यदि बैठक खराब रही तो यह कुछ ही मिनटों में समाप्त हो जाएगी, लेकिन यदि सबकुछ ठीक रहा तो निकट भविष्य में शांति समझौते की राह बन सकती है।
इस बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शामिल नहीं हैं, लेकिन यूरोपीय नेताओं की निगाहें हर फैसले पर टिकी रहेंगी।






