दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं पर लगी रोक, ट्रंप के टैरिफ के बीच सरकार का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: भारत सरकार के डाक विभाग ने अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं पर अस्थायी रोक लगा दी है। विभाग ने 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए भेजे जाने वाले सभी प्रकार के डाक सामानों की बुकिंग निलंबित करने का निर्णय लिया है, हालांकि पत्रों, दस्तावेजों और 100 अमेरिकी डॉलर तक के उपहारों को इसमें छूट दी गई है।

यह फैसला अमेरिकी सीमा शुल्क नियमों में बदलाव और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया टैरिफ आदेशों के चलते लिया गया है। अमेरिकी प्रशासन ने 30 जुलाई को कार्यकारी आदेश संख्या 14324 जारी किया था, जिसके तहत नए सीमा शुल्क नियम लागू किए जा रहे हैं। इसके साथ ही भारत ने 800 डॉलर तक के सामान पर दी जा रही ड्यूटी फ्री छूट भी समाप्त कर दी है।

अमेरिका-भारत के बीच बढ़ता तनाव

हाल ही में अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया था और रूसी तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25% शुल्क भी जोड़ दिया था। इस तरह भारत पर कुल 50% टैरिफ लागू हो गया है। 7 अगस्त से पहला हिस्सा लागू हुआ और 27 अगस्त से दूसरा हिस्सा लागू होने जा रहा है।

डाक विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 29 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय डाक पार्सल IEEPA (International Emergency Economic Powers Act) के तहत कस्टम ड्यूटी के दायरे में आ जाएंगे। हालांकि 100 डॉलर तक के गिफ्ट्स पर छूट जारी रहेगी।

ग्राहकों के लिए राहत

डाक विभाग ने कहा कि जिन ग्राहकों ने पहले ही अमेरिका भेजने के लिए ऐसे पार्सल की बुकिंग की है, जो अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे, वे अपना पोस्टेज वापस ले सकते हैं। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और जल्द से जल्द सेवाएं बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!