दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

पंजाब एंड सिंध बैंक में LBO भर्ती 2025: 750 पदों पर आज से आवेदन शुरू, जानें योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया

नई दिल्ली: पंजाब एंड सिंध बैंक ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 750 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया आज, 20 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 4 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन punjabandsindhbank.co.in/content/recruitment या ibpsonline.ibps.in/psbaug25 पर किया जा सकता है।

वैकेंसी डिटेल्स

कुल 750 पदों में से 108 पद एससी, 51 एसटी, 197 ओबीसी, 72 EWS और 322 अनारक्षित वर्ग के लिए निर्धारित हैं।
उम्मीदवारों के लिए संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है।

राज्यवार पदों का विवरण:

  • आंध्र प्रदेश – 80
  • असम – 15
  • गुजरात – 100
  • महाराष्ट्र – 100
  • छत्तीसगढ़ – 40
  • हिमाचल – 30
  • झारखंड – 35
  • कर्नाटक – 65
  • ओडिशा – 85
  • पुदुचेरी – 5
  • तमिलनाडु – 85
  • तेलंगाना – 50
  • पंजाब – 60

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

  • जन्म 02 अगस्त 1995 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद नहीं होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST – 5 साल, OBC – 3 साल)।

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी भी विषय में स्नातक डिग्री।
  • बैंकिंग/वित्तीय क्षेत्र में 18 महीने का अनुभव अनिवार्य।

सैलरी स्ट्रक्चर

₹48,480–85,920 (पद के हिसाब से बढ़ती हुई स्केल के साथ)।

आवेदन शुल्क

  • जनरल/EWS/OBC: ₹850 + टैक्स
  • SC/ST: ₹100 + टैक्स

अन्य शर्तें

  • चयनित उम्मीदवारों को 3 साल का बांड भरना होगा।
  • 6 महीने का प्रोबेशन पीरियड होगा।
  • बॉन्ड पूरा न करने पर ग्रॉस सैलरी लौटानी होगी।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • स्क्रीनिंग
  • इंटरव्यू
  • अंतिम मेरिट लिस्ट
  • स्थानीय भाषा परीक्षण

आवेदन लिंक

नोटिफिकेशन लिंक

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!