वेस्टर्न रेलवे में 2865 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा मेरिट से होगा चयन
पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए 2865 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की है. आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे.

कितने पदों पर भर्ती होगी?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2865 पदों पर चयन होगा, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण तय किया गया है:
- सामान्य वर्ग (General): 1150 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 433 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 215 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 778 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 289 पद
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी:
- SC/ST वर्ग: 5 साल
- OBC वर्ग: 3 साल
- दिव्यांग वर्ग: 10 साल
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास की हो. साथ ही NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान का आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
- सामान्य, OBC और EWS वर्ग: ₹100 आवेदन शुल्क + ₹41 प्रोसेसिंग फीस
- SC/ST उम्मीदवार: केवल ₹41 प्रोसेसिंग फीस (आवेदन शुल्क से छूट)
जरूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- आईटीआई सर्टिफिकेट
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है.






