दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

सरगुजा में वन अधिकार अधिनियम क्रियान्वयन हेतु जिला समन्वयक और एमआईएस सहायक की भर्ती, 10 सितंबर तक आवेदन

अंबिकापुर, 25 अगस्त 2025। अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरगुजा जिले में जिला समन्वयक और एमआईएस सहायक के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में आयुक्त, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, अटल नगर रायपुर द्वारा पत्र जारी किया गया है।

पदों का विवरण

  • जिला समन्वयक (वन अधिकार अधिनियम): 01 पद, मानदेय ₹30,000 प्रतिमाह
  • एमआईएस सहायक (वन अधिकार अधिनियम): 02 पद, मानदेय ₹20,000 प्रतिमाह
  • नियुक्ति अवधि: 01 वर्ष (बजट उपलब्धता पर बढ़ाई जा सकेगी)
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2025

पात्रता व शर्तें

  • न्यूनतम स्नातक उपाधि (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से) द्वितीय श्रेणी में अनिवार्य।
  • कंप्यूटर संचालन (MS Office आदि) का ज्ञान आवश्यक।
  • अनुभव:
    • समन्वयक के लिए 03 वर्ष
    • सहायक के लिए 02 वर्ष
      (वन अधिकार अधिनियम क्रियान्वयन से संबंधित क्षेत्रीय कार्य का अनुभव)
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष (01 जनवरी 2025 की स्थिति में)
  • चयन में पूर्व में वन अधिकार प्रकोष्ठ या अधिनियम क्रियान्वयन से जुड़े उम्मीदवारों को प्राथमिकता।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन कार्यालयीन समय में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, अंबिकापुर, जिला सरगुजा में प्रस्तुत कर सकते हैं। पद पूरी तरह अस्थायी एवं अशासकीय रहेंगे। साथ ही अनुभव प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!