छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय रोजगार मेला 9-10 अक्टूबर को, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
रायपुर/सारंगढ़ बिलाईगढ़, 31 अगस्त 2025 – छत्तीसगढ़ सरकार के रोजगार विभाग की ओर से राजधानी रायपुर में आगामी 9 और 10 अक्टूबर 2025 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट erojgar.cg.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। अब तक इस पोर्टल पर लगभग 17 हजार से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हो चुके हैं।
निजी कंपनियों की भागीदारी

रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और स्थानीय निजी कंपनियां भाग लेंगी। इनमें जिंदल स्टील रायपुर, एयरटेल पेमेंट बैंक, ऑटो सेंटर बिलासपुर, राजस्थान कपड़ा मिल, सतलज कपड़ा इंडस्ट्री, रिलायंस निप्पोन, रुद्र इंटरप्राइज, शांता टेक्नो, सन ब्राइट, ट्रेडमेन गारमेंट्स, कॉसमॉस मैनपावर, जीनियस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइक एजुकेशन, आइकॉन सोलर, न्यू लाइफ, पीएचडीए ग्लोबल सॉल्यूशन जैसी कंपनियां रोजगार उपलब्ध कराएंगी।
पद और वेतनमान
मेले में पांचवीं पास से लेकर आईटीआई, स्नातक और उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों के लिए रोजगार उपलब्ध होंगे। इन पदों के लिए वेतनमान 8,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये प्रति माह तक निर्धारित होगा।
उपलब्ध पदों में शामिल हैं:
- वितरक बॉय, बैंक सहायक, फार्मासिस्ट, मशीन ऑपरेटर, बिक्री सलाहकार, ड्राइवर, ट्रेनी ऑपरेटर, सहायक, सिलाई ऑपरेटर, इंजीनियर, एक्सरे और प्रयोगशाला टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, टेलीकॉलर, संग्रह अधिकारी, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फ़िटर, वेल्डर, सुरक्षागार्ड, बीमा सलाहकार, सुपरवाइजर, गृह व्यवस्था कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, कृषि अधिकारी, फील्ड ऑफिसर, डॉक्टर, ग्राहक सेवा कर्मचारी आदि।
रोजगार के अवसर विभिन्न राज्यों और शहरों में

यह रोजगार केवल छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देशभर के कई राज्यों में अवसर उपलब्ध होंगे। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा, रायगढ़ जैसे शहरों के अलावा अन्य राज्यों में भी पद उपलब्ध रहेंगे।
अन्य राज्यों में अवसर – महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश।
प्रमुख शहर – बैंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, नोएडा, औरंगाबाद समेत अन्य जिले और शहर।
बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा मौका
राज्य स्तरीय यह रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए बेहद अहम अवसर साबित हो सकता है। रोजगार विभाग का कहना है कि अधिक से अधिक युवाओं को इसमें शामिल होने और अपनी योग्यता के अनुसार उपयुक्त अवसर पाने का मौका मिलेगा।






