दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

जशपुर में 08 सितम्बर को भव्य रोजगार मेला, 800 से अधिक पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर

जशपुरनगर, 01 सितम्बर 2025/ जिले के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर आने वाला है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर द्वारा 08 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे से एनईएस कॉलेज परिसर, जशपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में विभिन्न नामी कंपनियों एवं संस्थानों द्वारा 800 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में पीपल ट्री वेंचर्स ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड, टैंगो सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, जायसवाल ढाबा जशपुर, सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेज, स्वतंत्र माइक्रोफिन, श्रमिन टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड, श्रीराम फाइनेंस जशपुर और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां हिस्सा लेंगी।

उपलब्ध रिक्तियां

  • पीपल ट्री वेंचर्स ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड: होम केयर नर्सिंग (100), सुरक्षा गार्ड (100), बीएससी नर्सिंग (100), आईटीआई तकनीशियन (35), फील्ड ऑफिसर (15), बीपीओ कॉल सेंटर (30), बैंकिंग क्षेत्र (15), रिटेल बैक ऑफिस स्टाफ (20), डिलीवरी बॉय (10)।
  • टैंगो सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड: सुरक्षा पर्यवेक्षक (50), सुरक्षा गार्ड (50)।
  • शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड: फील्ड वर्कर (10)।
  • जायसवाल ढाबा जशपुर: प्रबंधक (2), रसोइया (5), लेखाकार (2), वेटर (10), सफाई कर्मी (5), सुरक्षा गार्ड (3)।
  • सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेज: सुरक्षा गार्ड (महिला-पुरुष) (100), लेबर (10)।
  • स्वतंत्र माइक्रोफिन: फील्ड ऑफिसर (50), कलेक्शन ऑफिसर (20)।
  • श्रमिन टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड: तकनीशियन (100), पर्यवेक्षक (100)।
  • श्रीराम फाइनेंस जशपुर: डायरेक्ट एग्जीक्यूटिव सेल्स ऑफिसर, प्रशिक्षु सेल्स मैनेजर (7-7), सहायक शाखा प्रबंधक (5)।
  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस: विकास प्रबंधक (5), एसबीआई लाइफ मित्रा (50)।

कैसे करें आवेदन?

रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ एनईएस कॉलेज परिसर, जशपुर में उपस्थित होना होगा।

यह रोजगार मेला न केवल युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने का सुनहरा मौका भी देगा।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!