दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

दुर्ग में कल लगेगा बृहद रोजगार मेला 2025: एक ही दिन में 21 कंपनियों में नौकरी पाने का मौका!

दुर्ग, 11 सितंबर 2025 – युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है बृहद रोजगार मेला 2025। यह मेला 12 सितंबर को शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में आयोजित होगा। खास बात यह है कि इस रोजगार मेले में 21 से अधिक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कंपनियां शामिल हो रही हैं, जो बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, बीपीओ और सुरक्षा सेवाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती करेंगी।


आयोजन की विशेषताएं

🔴 [Google Ad Space]

  • कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं स्कूल शिक्षा, विधि एवं ग्रामोद्योग मंत्री गजेन्द्र यादव करेंगे।
  • आयोजन की संयोजक महाविद्यालय की प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. पद्मावती होंगी।
  • मेले में पंजीयन की सुविधा मौके पर ही उपलब्ध रहेगी, साथ ही इच्छुक छात्र गूगल फॉर्म के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
  • जिले के 21 शासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित अन्य अभ्यर्थियों को भी इसमें भाग लेने का अवसर मिलेगा।

कौन-कौन सी कंपनियां होंगी शामिल?

इस मेले में जिन कंपनियों के एचआर प्रोफेशनल्स भर्ती और काउंसलिंग के लिए मौजूद रहेंगे, उनमें शामिल हैं:

  • बंदन बैंक, एक्सिस बैंक, चोलामंडलम, श्रीराम फाइनेंस, मुथूट माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड, वेक्टर फाइनेंस
  • साईराम किआ मोटर्स, फ्लिपकार्ट, मेहता स्टील, टेलीपरफॉर्मेंस बीपीओ, स्क्वेयर बिजनेस सर्विस
  • टीवीएस ट्रेनिंग एंड सर्विसेज, परिधान, धन्वंतरि आयुर्वेद, जीडीएक्स सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड
  • फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं पैरामेडिकल कॉलेज
  • कॉन्फिडेंस मैनपावर सर्विसेज, कात्यायनी इक्विपमेंट्स, टेक्नोटास्क, फाइंड दक्ष, प्रया नर्सिंग होम केयर सोसाइटी

ये कंपनियां भर्ती काउंटर लगाकर उम्मीदवारों से सीधे मुलाकात करेंगी। छात्र यहां अपना बायोडाटा जमा कर सकेंगे, इंटरव्यू दे सकेंगे और करियर काउंसलिंग भी प्राप्त कर सकेंगे।


छात्रों और युवाओं के लिए बड़ा अवसर

🔴 [Google Ad Space]

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योग जगत से जोड़ना और उन्हें कौशल विकास एवं करियर निर्माण का अवसर देना है।

उन्होंने कहा –

“यह रोजगार मेला न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे जिले के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। इससे युवाओं में आत्मनिर्भरता और करियर को लेकर नई दिशा मिलेगी।”


पूरे दिन चलेगा रोजगार का मेला

12 सितंबर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर यह रोजगार मेला दिनभर चलेगा। पूरे दिन छात्र विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।

इस आयोजन से युवाओं को जहां तत्काल नौकरी पाने का मौका मिलेगा, वहीं भविष्य के लिए भी उन्हें सही मार्गदर्शन और कौशल विकास की जानकारी मिलेगी।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!