अर्चना तिवारी लापता केस: 6 दिन बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी, संदेहियों की CDR से जल्द खुलासा – कटनी ASP
कटनी। मध्य प्रदेश की सुर्खियों में छाया अर्चना तिवारी का रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना को 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन रेलवे पुलिस अभी तक इस उलझी गुत्थी को सुलझाने में नाकाम रही है। चलती ट्रेन से अर्चना के अचानक गायब हो जाने से परिजन बेहद परेशान हैं।
अर्चना तिवारी 7 अगस्त की शाम इंदौर स्टेशन से कटनी साउथ स्टेशन के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से करीब रात 10:16 बजे के बाद उनका कोई पता नहीं चला। रेल यात्रियों ने उन्हें नर्मदापुरम के पास तक देखने का दावा किया था, लेकिन इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला।
कटनी पहुंचे स्थानीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि रेलवे प्रशासन, रेल पुलिस और कटनी पुलिस इस मामले को गंभीरता से सुलझाने में जुटी हुई है। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी। सांसद ने बताया कि लोकेशन ट्रेस में सफलता मिल रही है और पुलिस एक टारगेट तक पहुंच चुकी है।
कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि अर्चना इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थीं। कटनी पुलिस ने GRP को अर्चना से जुड़े 4–5 संदेहियों के नाम, नंबर, तकनीकी साक्ष्य और CDR सौंप दिए हैं। भोपाल GRP को इन संदेहियों से कुछ अहम लीड मिली है, जिस पर जल्द खुलासा होने की संभावना है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि वे अर्चना तिवारी के काफी करीब पहुंच चुके हैं और जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकता है।






