दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

अनुराग ठाकुर पर अब तक नोटिस क्यों नहीं जारी हुआ : पवन खेड़ा

नई दिल्ली, 17 अगस्त 2025 – मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। चुनाव आयोग पर निष्पक्षता को लेकर उठते सवालों के बीच, कांग्रेस ने आयोग पर बीजेपी का पक्ष लेने का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ज्ञानेश कुमार पर तीखा हमला बोला।

CEC ज्ञानेश कुमार के बयान पर कांग्रेस भड़की, पवन खेड़ा बोले – “कोर्ट में हलफनामा देंगे क्या?”


🗣️ पवन खेड़ा का आरोप – “लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं”

पवन खेड़ा ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष से माफी मांगेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा,
“आज देश को मालूम पड़ा कि ज्ञानेश कुमार देश के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। क्या वे यही दलील अदालत में हलफनामा देकर भी देंगे?”


🎥 “स्क्रिप्ट बीजेपी जैसी थी”

पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि ज्ञानेश कुमार की बातें ठीक वैसी ही थीं जैसी बीजेपी नेताओं अनुराग ठाकुर और संबित पात्रा की होती हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सबूतों के साथ चुनाव आयोग से सवाल पूछे थे, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त ने उनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया।


⚖️ “सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी जवाब नहीं”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एसआईआर मामले में विपक्ष ने कई सवाल पूछे, सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन चुनाव आयोग फिर भी टालमटोल करता रहा। उन्होंने तंज कसा कि चुनाव आयोग ने कुछ लोगों को मृत घोषित कर दिया था, जबकि वही लोग राहुल गांधी के साथ चाय पीते नजर आए।


📹 CCTV फुटेज को लेकर सवाल

खेड़ा ने सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने के मुद्दे पर भी चुनाव आयोग पर हमला बोला। उन्होंने कहा –
“अगर सीसीटीवी निजता भंग करता है तो फिर बनाते ही क्यों हैं? 45 दिन तक निजता नहीं भंग होती और 46वें दिन हो जाती है?”

उन्होंने आयोग से पूछा कि यदि वास्तव में चुनाव आयोग पक्ष-विपक्ष में भेदभाव नहीं करता, तो अनुराग ठाकुर पर अब तक नोटिस क्यों नहीं जारी हुआ, जबकि राहुल गांधी को बीच प्रेस वार्ता में ही नोटिस दे दिया गया था।


📌 निष्कर्ष

CEC ज्ञानेश कुमार की सफाई पर कांग्रेस का हमला और तेज हो गया है। पवन खेड़ा का बयान साफ संकेत देता है कि विपक्ष अब चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर और आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!