दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

महाभियोग की गूंज! मुख्य चुनाव आयुक्त पर विपक्ष का सियासी हमला तेज

नई दिल्ली:
संसद भवन में सोमवार सुबह INDIA गठबंधन की बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के खिलाफ महाभियोग लाने की संभावना पर चर्चा हुई। विपक्षी नेताओं ने माना कि जरूरत पड़ने पर नियमों के तहत महाभियोग प्रस्ताव लाकर सीईसी को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। हालांकि, कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने साफ किया कि अभी इस पर औपचारिक विचार नहीं हुआ है, लेकिन हालात बने तो गठबंधन इस विकल्प को अपना सकता है।

राज्यसभा में हंगामा

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

राहुल गांधी का सीधा हमला

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग को घेर रहे हैं। रविवार को उन्होंने आरोप लगाया कि “पहले वोट चोरी छुपकर होती थी, अब एसआईआर के नाम पर खुलेआम की जा रही है।”
बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उन्होंने कहा कि वे न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरते हैं और न ही चुनाव आयोग से। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि 2023 में कानून बदलकर मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों को कानूनी कार्रवाई से बचा लिया गया ताकि ‘वोट चोरी’ पर कोई जवाबदेही न हो।

चुनाव आयोग का बचाव

चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि एसआईआर का उद्देश्य मतदाता सूची की त्रुटियों को दूर करना है। आयोग का कहना है कि कुछ दल इस प्रक्रिया पर गलत सूचना फैला रहे हैं।

चिराग पासवान का पलटवार

लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि “अगर विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं पर ही भरोसा नहीं करेगा तो देश अराजकता में जाएगा। चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है और मृतकों व गैर-नागरिकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाना जरूरी है।”

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!