दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला: “जनता का वोट चोरी हुआ, देश हलफनामा मांगेगा”

पटना/दिल्ली:
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कहा कि जनता का वोट चोरी हुआ है और अब पूरा देश चुनाव आयोग से हलफनामा मांगेगा। राहुल ने मंच से साफ कहा – “तीनों चुनाव आयुक्त सुन लें… अभी मोदी सरकार है, लेकिन कल को ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी और तब जनता आपसे हिसाब लेगी।”

✦ राहुल का सीधा आरोप – “जनता का हक छीना गया”

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग जिम्मेदारी से भाग रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग की भूमिका संविधान की रक्षा करना है, लेकिन आज वह बीजेपी की कठपुतली बनकर काम कर रहा है। “चोरी इनकी पकड़ी गई और मुझसे हलफनामा मांगा जा रहा है। दरअसल, पूरा देश अब चुनाव आयोग से हलफनामा मांगेगा।”

✦ संविधान की कॉपी लहराकर जनता से किया वादा

बारिश के बीच सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी लहराई और कहा कि जब मोदी सरकार और चुनाव आयोग वोट चोरी करते हैं तो यह संविधान और भारत माता पर हमला होता है। उन्होंने जनता से वादा किया कि “हम इस चोरी को उजागर करेंगे और किसी भी कीमत पर भारत माता और संविधान पर हमला नहीं होने देंगे।”

✦ कांग्रेस का पलटवार – “सच बोलने से घबराई बीजेपी”

राहुल गांधी की टिप्पणियों पर बीजेपी के प्रवक्ताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अराजक और लोकतंत्र विरोधी कहा। लेकिन कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सच्चाई सामने लाना लोकतंत्र विरोधी नहीं बल्कि लोकतंत्र की रक्षा है। कांग्रेस का तर्क है कि विपक्ष का काम सत्ता और संस्थानों की जवाबदेही तय करना है और राहुल गांधी वही कर रहे हैं।

✦ सोशल मीडिया पर हमला, कांग्रेस ने किया विरोध

इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के परिवार पर सोशल मीडिया पर हुई पोस्टिंग को लेकर सरकार के सलाहकार कंचन गुप्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाया। लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इसे भटकाने की कोशिश बताया और कहा कि असल मुद्दा “वोट चोरी” है जिसे राहुल गांधी ने उजागर किया है।

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी और उसके सलाहकार असली सवालों से बचना चाहते हैं। जनता जानना चाहती है कि आखिर क्यों लाखों मतदाताओं के नाम अचानक मतदाता सूची से गायब कर दिए गए।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!