विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन, एनडीए प्रत्याशी राधाकृष्णन को देंगे चुनौती
नई दिल्ली:
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में बड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। विपक्ष के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे। रेड्डी अब एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को चुनौती देंगे।
यह चुनाव खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इसे राजनीतिक गलियारों में “साउथ बनाम साउथ” का मुकाबला कहा जा रहा है।
क्यों हो रहे हैं उपराष्ट्रपति चुनाव?
यह चुनाव मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के चलते कराया जा रहा है। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था, लेकिन उन्होंने 21 जुलाई को पद छोड़ दिया। अब 21 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, वहीं उम्मीदवार 25 अगस्त तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।
कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी?
- आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले रेड्डी 2007 में सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए थे।
- वे गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं।
- न्यायपालिका में लंबे अनुभव के बाद अब वे राजनीति में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर उतरे हैं।
संसद का मौजूदा मानसून सत्र अपने अंतिम दिन भी विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच हंगामे का गवाह बना। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव ने संसद की राजनीति को और ज्यादा रोमांचक बना दिया है।






