वोटर अधिकार यात्रा: राहुल गांधी को दरभंगा में रात्रि विश्राम की अनुमति नहीं!
दरभंगा, 24 अगस्त 2025।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 26 अगस्त की शाम दरभंगा पहुंचेगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक उनका रात्रि विश्राम दरभंगा के एनएच-27 के समीप जीवछघाट स्थित फखरूद्धीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में होगा। हालांकि, कार्यक्रम स्थल को लेकर विवाद खड़ा हो गया क्योंकि जिला प्रशासन ने पहले प्रस्तावित स्थल, जीवछ घाट हाई स्कूल, के लिए अनुमति नहीं दी।
दरअसल, प्रशासन का कहना था कि स्कूल में कार्यक्रम होने से पठन-पाठन की प्रक्रिया प्रभावित होगी। इस वजह से समाज कल्याण विभाग की अनुमति नहीं मिल सकी। इसके चलते कांग्रेस ने तत्काल कार्यक्रम स्थल बदलते हुए जीवछघाट के पास स्थित निजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस और उससे सटे खाली मैदान को चुना।

कांग्रेस नेता एवं कार्यक्रम प्रभारी मदन मोहन झा ने बताया कि राहुल गांधी 26 अगस्त को शाम सात बजे दरभंगा पहुंचेंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन, यानी 27 अगस्त की सुबह, उनकी वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा से आगे बढ़ेगी। झा ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक अड़चन के कारण स्कूल की जगह अब प्राइवेट कॉलेज कैंपस को रात्रि विश्राम स्थल बनाया गया है।
प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल
इस यात्रा में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है। पार्टी नेताओं के अनुसार, प्रियंका गांधी की यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम एक दिन पहले साझा किया जाएगा।
दरभंगा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी का कहना है कि प्रशासनिक मुश्किलों के बावजूद वोटर अधिकार यात्रा के उत्साह और ऊर्जा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।






