राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बीच बढ़ी सुरक्षा चिंता; बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 पाकिस्तानी आतंकी, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
बिहार से इस वक्त एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे हैं। इस सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले मिली इस जानकारी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर उस समय जब कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार में जारी है और इसमें लाखों की भीड़ जुट रही है।

नेपाल के रास्ते घुसे आतंकी
सूत्रों के अनुसार, ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे थे। वहां कुछ दिन रुकने के बाद वे पिछले सप्ताह बिहार में दाखिल हुए। तीनों की पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी), आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मो. उस्मान (बहावलपुर निवासी) के रूप में हुई है। इन तीनों के जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस मुख्यालय सतर्क, जिलों को जारी हुए निर्देश
बिहार पुलिस मुख्यालय ने आतंकियों की तस्वीरें और पासपोर्ट से संबंधित जानकारी सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ साझा की है। सभी जिलों को खुफिया तंत्र सक्रिय करने, सूचना संकलन करने और संदिग्धों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
विधानसभा चुनाव और विपक्षी नेताओं के दौरे से जुड़ी चिंता
बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है। इस बीच आतंकी घुसपैठ की यह खबर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। खास बात यह है कि इस समय राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता लगातार बिहार दौरे पर हैं। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में हर दिन लाखों लोग जुट रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को आतंकी निशाना बना सकते हैं।

राहुल गांधी की यात्रा के बीच हाई अलर्ट
गुरुवार को ही राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा से निकलकर मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर चुनावी धांधली और निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता को लेकर तीखे हमले बोले। लेकिन अब आतंकियों के घुसपैठ की खबर से उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा को और कड़ा किया जा रहा है।
जनता में चिंता, सुरक्षा पर उठे सवाल

बिहार में आतंकियों की एंट्री की खबर ने आम जनता में भी चिंता बढ़ा दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब राज्य में इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जा रहा है तो आतंकी आखिर कैसे सीमा पार करके यहां तक पहुंच गए?
फिलहाल, पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं और हर जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही, राहुल गांधी की यात्रा और विपक्षी नेताओं के कार्यक्रमों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।






