दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

आरा की रैली में अखिलेश यादव का BJP पर वार: “हमने अवध हराया, आप मगध हराइये”, राहुल-तेजस्वी संग दिखी महागठबंधन की ताकत

आरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आरा में आयोजित रैली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। वे इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए। तीनों नेताओं ने एक साझा मंच से भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए जनता से बदलाव का आह्वान किया।

रैली में उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “हमने उन्हें अवध में हराया था, अब आप लोग उन्हें मगध (बिहार) में हराइये।” उन्होंने दावा किया कि बिहार का यह चुनाव पूरे देश की राजनीति के लिए अहम है और यहां की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने नारा दिया – “अबकी बार, भाजपा बिहार से बाहर।”

चुनाव आयोग बना “जुगाड़ आयोग”

अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आयोग को “जुगाड़ आयोग” बना दिया है। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा जनता के अधिकार छीन रही है। उन्होंने कहा – “पहले ये लोग वोट का अधिकार छीनेंगे, फिर राशन का अधिकार और उसके बाद नौकरी का अधिकार भी। भाजपा देश की जनता को सड़क पर लाना चाहती है।”

अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार ने पहले भी भाजपा का रथ रोका था और इस बार भी बिहार की जनता उसे रोककर इतिहास दोहराएगी। उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में युवाओं को रोजगार और अवसर मिले हैं, जबकि भाजपा सिर्फ छलावा करती है।

राहुल-तेजस्वी के साथ साझा मंच

इस रैली में अखिलेश यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक ही मंच पर नजर आए। इससे महागठबंधन की एकजुटता का संदेश गया। तीनों नेताओं ने एक खुली जीप पर सवार होकर जनता का अभिवादन किया। जगह-जगह जुटी भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया और नारेबाजी से माहौल को और जोशीला बना दिया।

वोटर अधिकार यात्रा

गौरतलब है कि यह ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 16 दिनों तक बिहार के कई जिलों से गुजर चुकी है। अब तक यह यात्रा रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीवान जैसे जिलों में पहुंच चुकी है।

अब यह यात्रा सारण और भोजपुर से होकर गुजरेगी और 1 सितंबर को पटना में “विशाल पैदल मार्च” के साथ इसका समापन होगा।

अखिलेश यादव के तीखे हमलों और राहुल-तेजस्वी की मौजूदगी ने आरा की इस रैली को खास बना दिया। महागठबंधन का दावा है कि यह जनसमर्थन आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!