स्टेज पर पवन सिंह का अंजलि राघव को गलत तरीके से टच करने का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी और छोड़ दी भोजपुरी इंडस्ट्री
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह स्टेज शो के दौरान हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को गलत तरीके से टच करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनकी नई म्यूजिक वीडियो ‘सैंया सेवा करे’ के प्रमोशनल इवेंट का है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद पवन सिंह की जमकर आलोचना हो रही है।
कुछ लोग इस हरकत के लिए पवन सिंह को दोषी ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ लोग अंजलि राघव पर भी सवाल उठा रहे हैं कि उन्होंने उस समय विरोध क्यों नहीं किया। इस दबाव के बीच अंजलि ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर कर अपनी चुप्पी तोड़ी और पूरी घटना का सच सामने रखा।

अंजलि राघव की आपबीती
अंजलि ने अपने पहले वीडियो में कहा – “मैं पिछले दो दिन से बहुत परेशान हूं। लोग पूछ रहे हैं कि मैंने उस वक्त विरोध क्यों नहीं किया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा। कुछ लोग तो मुझे ही गलत ठहरा रहे हैं। मीम्स बना रहे हैं कि मैं हंस रही थी, मजे ले रही थी। मुझे कोई पब्लिक में टच करेगा तो क्या मुझे खुशी होगी? मुझे मजे आएंगे?”
उन्होंने बताया कि इवेंट में पवन सिंह के फैंस की भारी भीड़ थी, लोग उन्हें भगवान की तरह पूज रहे थे। ऐसे माहौल में उन्हें डर था कि अगर पब्लिक के सामने विरोध करतीं, तो कोई उनका साथ नहीं देता। उन्होंने सोचा था कि बैकस्टेज जाकर बात करेंगी, लेकिन पवन सिंह अचानक इवेंट बीच में छोड़कर चले गए।
“बहुत बुरा लगा, रो पड़ी थी”
अंजलि ने आगे कहा – “पहले मैंने हंसकर नजरअंदाज किया, लेकिन जब उन्होंने वही हरकत दोबारा दोहराई तो मुझे बहुत बुरा लगा। बाद में जब टीम से पूछा तो उन्होंने भी कहा कि कुछ नहीं लगा था। तब मुझे गुस्सा आया और मैं रोने लगी। लेकिन उस वक्त समझ नहीं आया कि करूं क्या।”
दबाव और पीआर टीम का डर

अपने दूसरे वीडियो में अंजलि ने खुलासा किया कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ लिखने की कोशिश की तो उन्हें कॉल आया कि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत स्ट्रॉन्ग है। अगर उन्होंने कुछ लिखा तो उनके खिलाफ गलत बातें फैलाई जाएंगी और मामला और बड़ा बन जाएगा। इसी डर से उन्होंने चुप्पी साधी थी, लेकिन अब हालात को देखते हुए उन्होंने अपनी बात सामने रखी।
भोजपुरी इंडस्ट्री से दूरी का ऐलान
अंजलि ने साफ कहा – “किसी भी लड़की को उसकी इजाजत के बिना टच करना गलत है और इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। अगर यही हरियाणा में हुआ होता तो जनता खुद जवाब दे देती।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। उन्होंने कहा – “मैं नई-नई चीजें करना चाहती हूं। पवन सिंह जैसे सीनियर आर्टिस्ट के साथ काम का मौका मिला तो लगा कुछ सीखने को मिलेगा, लेकिन इस इंडस्ट्री ने मुझे सिर्फ तकलीफ दी। अब मैं हरियाणा में अपने परिवार के साथ खुश हूं और आगे कोई भोजपुरी प्रोजेक्ट नहीं करूंगी।”
“मेरी गलती क्या थी?”

वीडियो के अंत में अंजलि ने दर्शकों से अपील करते हुए कहा – “आप बताइए, उस वक्त मेरी गलती क्या थी? अगर आप मेरी जगह होते, तो क्या करते? मैंने क्या गलत किया है? यही मैं समझ नहीं पा रही।”
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। जहां एक ओर पवन सिंह की आलोचना हो रही है, वहीं दूसरी ओर अंजलि राघव के समर्थन में भी बड़ी संख्या में लोग सामने आए हैं।






