दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा… पवन सिंह की पत्नी ज्योति की भावुक चिट्ठी वायरल, भोजपुरी और राजनीतिक गलियारों में हलचल

भोजपुरी सुपरस्टार और काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक दर्दभरा पत्र लिखकर अपने दिल का दर्द सार्वजनिक कर दिया है. इस भावुक चिट्ठी में उन्होंने पति से दूरी, उपेक्षा और पारिवारिक सम्मान से जुड़े सवाल उठाए हैं. ज्योति सिंह ने यहां तक लिखा कि “अब मुझे आत्मदाह के सिवा कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है”. यह चिट्ठी जैसे ही वायरल हुई, भोजपुरी इंडस्ट्री और राजनीति दोनों जगह हलचल मच गई है.


पति से दूरी और चुप्पी ने बढ़ाया दर्द

पत्र की शुरुआत में ज्योति सिंह ने लिखा –
“आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी, मैं कई महीनों से आपसे पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करना चाह रही हूं, लेकिन आपने या आपके करीबियों ने मेरे कॉल और मैसेज का जवाब देना जरूरी नहीं समझा.”

उन्होंने बताया कि वह कई बार पति से मिलने की कोशिश कर चुकी हैं. लखनऊ तक पहुंचीं, छठ पर्व के दौरान भी मिलने की इच्छा जताई, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी. इतना ही नहीं, उनके पिता भी पवन सिंह से मिलने गए, मगर कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला.


“मेरे माता-पिता की इज्जत से खेला जा रहा है”

ज्योति सिंह ने लिखा –
“दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है? मेरे माता-पिता की इज्जत से खेलने का काम हो रहा है. अगर मैं आपके लायक नहीं थी तो शुरुआत में ही छोड़ देते, झूठा भरोसा क्यों दिलाया? आपने मुझे लोकसभा चुनाव में साथ लाकर ऐसी स्थिति में खड़ा कर दिया कि अब मुझे आत्मदाह के सिवा कोई रास्ता नहीं दिखता.”

हालांकि उन्होंने साफ किया कि आत्मदाह करने पर सवाल उन्हीं और उनके माता-पिता पर उठेगा, इसलिए वह ऐसा कदम नहीं उठा रही हैं.


“मैंने सात साल से पत्नी धर्म निभाया, अब आपकी बारी है”

ज्योति सिंह ने पत्र में पति से विनती करते हुए लिखा –
“मैंने सात सालों से संघर्ष किया, हमेशा आपका साथ दिया और पत्नी धर्म निभाया. अब आपकी बारी है मेरा साथ देने की. आपने अपने विरोधियों को माफ कर गले लगाया है, लेकिन जब मैं अपनी परेशानी बताना चाहती हूं तो मुझे दरकिनार कर दिया जाता है.”

उन्होंने अंत में पति से गुहार लगाई –
“एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए, मेरे कॉल-मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए. कभी तो मेरा दर्द समझिए.”


चुनावी सफर और बढ़ती दूरियां

पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता लंबे समय से चर्चा में है. लोकसभा चुनाव 2024 में दोनों साथ नजर आए थे. ज्योति सिंह पति के लिए प्रचार में भी सक्रिय रहीं. लेकिन चुनाव के बाद से दोनों के रिश्तों में खटास बढ़ी और तलाक की चर्चाएं तेज हो गईं. इसी बीच ज्योति सिंह ने खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया और लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहने लगीं.

अब इस भावुक पत्र ने फिर से दोनों के रिश्ते को सुर्खियों में ला दिया है.


प्रशंसकों और समर्थकों की प्रतिक्रिया

ज्योति सिंह की चिट्ठी वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

  • कई लोग उनके दर्द को सही ठहरा रहे हैं और पवन सिंह से सम्मान देने की अपील कर रहे हैं.
  • वहीं कुछ का कहना है कि निजी विवाद को सार्वजनिक करना उचित नहीं है.
  • राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस विवाद का असर पवन सिंह के राजनीतिक करियर पर भी पड़ सकता है.

पवन सिंह की चुप्पी

चिट्ठी वायरल होने के बावजूद पवन सिंह की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. भोजपुरी स्टार हमेशा से विवादों में घिरे रहे हैं, लेकिन इस बार मामला पूरी तरह निजी और संवेदनशील है. ज्योति सिंह की चिट्ठी ने पवन सिंह को कठघरे में खड़ा कर दिया है और अब सबकी नजर उनकी प्रतिक्रिया पर टिकी है.

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!