दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

पीएम मोदी ने मां पर की गई अभद्र टिप्पणी पर जताई पीड़ा, महुआ मोइत्रा ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (02 सितंबर 2025) को विपक्ष पर हमला बोलते हुए अपनी मां पर की गई अभद्र टिप्पणी पर गहरी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनकी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, इसके बावजूद विपक्षी नेताओं द्वारा उनके लिए अपशब्द कहना बेहद दुखद और अपमानजनक है। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान इस तरह की टिप्पणी की गई, जिसे लेकर पीएम मोदी भावुक हो उठे।

“मेरी मां का क्या दोष था?” – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मेरी मां का राजनीति से कोई संबंध नहीं था, फिर उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए? लालू प्रसाद की पार्टी महिलाओं से बदला लेना चाहती है क्योंकि बिहार में उनकी हार इन्हीं के कारण हुई थी। मेरी मां का 100 वर्ष की उम्र में देहांत हो चुका है, लेकिन विपक्ष ने उनके लिए भी भद्दी बातें कहीं। एक बेटे की यह पीड़ा शाही खानदानों के युवराज कभी नहीं समझ सकते।”

मोदी ने आगे कहा कि मां का स्थान देवी स्थल से भी ऊंचा होता है और किसी भी मां का अपमान असहनीय है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भारत माता का अपमान कर सकते हैं, उनके लिए एक मां को गाली देना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन ऐसे लोगों को दंडित किया जाना चाहिए।

महुआ मोइत्रा का पलटवार

पीएम मोदी के भावुक बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने का लंबा इतिहास रहा है। ममता बनर्जी के खिलाफ ‘दीदी ओ दीदी’ से लेकर सोनिया गांधी पर ‘जर्सी गाय और कांग्रेस की विधवा’, शशि थरूर की पत्नी को ‘50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’ कहने तक, पीएम मोदी ने सबकुछ कहा है। ऐसे में उनका आज का ‘माइंड योर लैंग्वेज’ वाला भाषण थोड़ा अटपटा लगता है।”

राजनीति में गरिमा पर उठे सवाल

पीएम मोदी और महुआ मोइत्रा के बीच यह जुबानी जंग एक बार फिर भारतीय राजनीति में भाषा और शिष्टाचार को लेकर बहस छेड़ रही है। एक तरफ प्रधानमंत्री अपनी मां के अपमान पर पीड़ा जता रहे हैं, वहीं विपक्ष उन्हें उनके ही पुराने भाषणों और नारों की याद दिला रहा है।

यह विवाद आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है क्योंकि बिहार की राजनीति में चुनावी माहौल पहले से ही गरमाया हुआ है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!