खरगे का पीएम मोदी पर हमला: ‘ट्रंप से दोस्ती निभाने में देश के दुश्मन बन गए मोदी’
कलबुर्गी/दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार (7 सितंबर 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोदी की दोस्ती ने भारत की अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा दोनों को नुकसान पहुंचाया है।
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में प्रेस मीटिंग को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा,
“मोदी और ट्रंप दोस्त हो सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी देश के दुश्मन बन गए हैं।”
खरगे का यह बयान अमेरिका द्वारा भारत पर भारी 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने और उसके असर से जुड़े सवाल पर आया।
Google Ads Space
ट्रंप-टैरिफ और मोदी पर आरोप
खरगे ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बहुत भारी टैरिफ लगाकर भारतीय कारोबारियों और आम नागरिकों को बर्बादी की ओर धकेल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने “निजी संबंधों” को देशहित से ऊपर रखकर भारत को भारी नुकसान पहुंचाया।
उनके मुताबिक, “मोदी और ट्रंप का गठबंधन भारत की कीमत पर हुआ है। दोनों ने एक-दूसरे के लिए वोट भी मांगे, लेकिन इसकी मार भारतीय जनता पर पड़ी।”
Google Ads Space
‘गुटनिरपेक्ष नीति छोड़कर गलती की मोदी ने’
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को सलाह दी कि उन्हें दशकों पुरानी गुटनिरपेक्ष विदेश नीति को ही आगे बढ़ाना चाहिए था। उन्होंने कहा,
“आजादी के बाद से भारत ने निष्पक्षता और गुटनिरपेक्षता की नीति अपनाई। अगर मोदी इसी राह पर चलते, तो आज यह स्थिति नहीं आती।”
GST दरों पर भी साधा निशाना
खरगे ने माल और सेवा कर (GST) में बदलाव को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“कांग्रेस गरीबों को लाभ देने वाले किसी भी कदम का स्वागत करेगी, लेकिन भाजपा ने सालों तक जनता को परेशान किया। हमने आठ साल पहले कहा था कि दो स्लैब होंगे तो गरीबों को फायदा होगा, लेकिन उन्होंने 4-5 स्लैब लाकर लोगों को लूटा। अब चुनाव नजदीक देखकर GST में संशोधन कर रहे हैं।”
Google Ads Space
‘राष्ट्रीय हित में साथ, लेकिन मनमानी नहीं’
खरगे ने कहा कि विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा और देशहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार के साथ है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मोदी को मनमानी करने की छूट मिल जाएगी। उन्होंने तंज कसा कि,
“मोदी ने कहा था चीन ने सीमा पार नहीं की, लेकिन अब खुद चीन चले गए।”
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति
प्रेस कॉन्फ्रेंस में खरगे ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के मुद्दे भी गिनाए। उन्होंने बताया कि पार्टी बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, महिलाओं पर अपराध, दलित-पिछड़े छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलना, किसानों को खाद की कमी और वोट चोरी जैसे मुद्दों को मुख्य एजेंडा बनाएगी।
Google Ads Space
‘ट्रंप मेरे मित्र हैं’ बयान पर विवाद
खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिका में मंच से कहा था “ट्रंप मेरे मित्र हैं और एक बार फिर ट्रंप।” इस बयान से भारत की अंतरराष्ट्रीय साख कमजोर हुई।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी का यह रवैया भारत की विदेश नीति और स्वाभिमान दोनों के विपरीत है। उन्होंने कहा,
“आप राष्ट्र को सबसे पहले रखिए, व्यक्तिगत दोस्ती उसके बाद आती है।”






