“RJD में घमासान! रोहिणी आचार्य का राजनीति छोड़ने का ऐलान, पोस्ट में संजय यादव पर फिर वार—लालू परिवार में बढ़ी तूफानी खींचतान”
बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद अब बवाल सीधे लालू परिवार के आंगन तक पहुंच चुका है। शनिवार को लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार पोस्ट डालकर राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने की बात कह दी। उनकी यह पोस्ट देखते ही RJD के अंदर की खामोश खींचतान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई।
रोहिणी ने अपने पोस्ट में खुद पर सारे आरोप लेने की बात कही और विवादों के केंद्र बने संजय यादव तथा रमीज का भी जिक्र किया। पोस्ट में उन्होंने तंज भरे अंदाज़ में लिखा कि “मैं वही कर रही हूं जो मुझे कहा गया है… सारा दोष मैं अपने ऊपर ले रही हूं।” रोहिणी के इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि RJD में सबकुछ उतना शांत नहीं है जितना बाहर से दिखता है।
लालू परिवार की अंदरूनी कलह कोई नई नहीं है। इससे पहले भी तेज प्रताप यादव पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बना चुके हैं। उस समय भी उन्होंने आरोप लगाया था कि RJD को “जयचंदों ने हाईजैक कर लिया है।”
कुछ समय से यह भी चर्चा थी कि रोहिणी, तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव के बढ़ते दखल से नाराज़ चल रही हैं। कहा जाता है कि रोहिणी को इस बात पर एतराज़ था कि संजय यादव को आगे बढ़ाने की कोशिशें की जा रही थीं, जबकि परिवार के कई वरिष्ठ सदस्य खुद को दरकिनार होता महसूस कर रहे थे। यही तकरार अब ‘सड़क से सोशल मीडिया’ तक पहुंच गई है।
रोहिणी की नई पोस्ट ने लालू परिवार में simmering tension को एक बार फिर ज्वाला की तरह भड़का दिया है। RJD के लिए यह समय बेहद संवेदनशील है—एक तरफ चुनावी हार, दूसरी तरफ परिवार के भीतर बढ़ता घमासान। अब देखना होगा कि पार्टी इस संकट से कैसे निपटती है।






