• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
ताज़ा समाचार
JSSC Exam Calendar 2024 Released: झारखंड SSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें यहां कब होगी कौन सी परीक्षा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 27 जून 2024,  11:45 AM IST

JSSC Exam Calendar 2024 Released: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 9 भर्ती परीक्षा का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे सीधे इस लिंक jssc.nic.in के जरिए एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं.

JSSC Exam 2024 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी जेएसएससी द्वारा आयोजित इन भर्ती परीक्षाओं के लिए शामिल हो रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के माध्यम से जेएसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 चेक कर सकते हैं. परीक्षा कैलेंडर उम्मीदवारों को उस परीक्षा तिथि के बारे में जानने में मदद करेगा, जिसके लिए वे तैयारी कर रहे थे और अपनी रणनीति बनाने में भी काफी मददगार साबित होगा.





और भी पढ़े : धमतरी के नगरी दुबराज को जी.आई.टैग मिलने से विश्वभर में फैलेगी इसकी सुगंध

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे नीचे दिए गए लिंक के जरिए जेएसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं. जेएसएससी के जरिए आयोजित की जाने वाली 9 भर्ती परीक्षा के माध्यम से अगस्त से नवंबर महीने तक कुल 37477 पदों पर बहाली की जाएगी. इनमें से तीन भर्ती परीक्षा OMR आधारित होगी. वहीं छह परीक्षा सीबीटी के माध्यम से आयोजित की जाएगी.





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

जेएसएससी सबसे पहले अगस्त महीने में झारखंड नगरपालिका सर्विस कैडर संयुक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा. इसके बाद झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 आयोजित की जाएगी.





और भी पढ़े : शिविर में मधुमेह की बीमारी से

JSSC Exam Calendar 2024 ऐसे करें चेक
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं और उस लिंक पर क्लिक करें, जहां JSSC Exam Calendar 2024 लिखा हो.
लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
आपका JSSC Exam Calendar 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
JSSC Exam Calendar 2024 चेक करें और इसे डाउनलोड करें.





और भी पढ़े : त्रिपुरा

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link