• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
व्यापार
140% सब्सिडी बढ़ाई केंद्र ने
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 मई 2021,  12:31 PM IST

अब डीएपी मिलेगा पुरानी दरों पर किसानों को

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के दौरान उर्वरक की कीमतों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को एक डिटेल्ड प्रजेनटेशन दिया गया। स्टेटमेंट में कहा गया, 'यह चर्चा की गई कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की बढ़ती कीमतों के कारण उर्वरकों की कीमत में वृद्धि हो रही है। पीएम ने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर खाद मिलनी चाहिए।'





और भी पढ़े : बस संचालकों की टूटी कमर

स्टेटमेंट में यह भी कहा गया कि डीएपी उर्वरक के लिए सब्सिडी को 500 रुपये प्रति बैग 1200 प्रति बैग करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया गया। सब्सिडी में ये 140% की वृद्धि है। इसमें आगे कहा गया, 'इस प्रकार, डीएपी की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमतों में वृद्धि के बावजूद, इसे 1200 रुपये के पुराने मूल्य पर बेचना जारी रखने का निर्णय लिया गया है और केंद्र सरकार ने मूल्य वृद्धि का सारा बोझ उठाने का फैसला किया है। प्रति बोरी सब्सिडी की राशि एक बार में इतनी अधिक कभी नहीं बढ़ाई गई।'





और भी पढ़े : धरमजीत का रुझान BJP जबकि प्रमोद और देवव्रत का कांग्रेस की तरफ

सरकार का यह कदम उर्वरक कंपनियों द्वारा डीएपी कीमतों में तेज बढ़ोतरी की घोषणा के एक महीने बाद आया है। 8 अप्रैल को, इंडियन फार्मर्स कोऑपरेटिव (इफको) ने 50 किलो डीएपी बैग की अधिकतम खुदरा कीमत 58 प्रतिशत बढ़ाकर 1,200 रुपये प्रति बैग से 1,900 रुपये प्रति बैग कर दी थी। नई कीमत 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी थी। केंद्र ने उर्वरक उद्योग से डीएपी की खुदरा कीमतों को "उचित" स्तर पर बनाए रखने का आग्रह किया था।





और भी पढ़े : कलेक्टर ग्राम मुढ़ीपार में रोका-छेका कार्यक्रम में हुए शामिल

बयान में कहा गया 'हाल ही में, डीएपी में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 60% से 70% तक बढ़ गई हैं। इसलिए डीएपी बैग की वास्तविक कीमत अब 2400 रुपये है, जिसे उर्वरक कंपनियां 500 रुपये की सब्सिडी पर विचार कर 1900 रुपये में बेच सकती हैं। आज के फैसले से किसानों को 1200 रुपये में डीएपी बैग मिलता रहेगा।'





और भी पढ़े : पत्नी की मौत के गम में पति ने की खुदकुशी

पिछले साल डीएपी की वास्तविक कीमत 1,700 रुपये प्रति बोरी थी। जिसमें केंद्र सरकार 500 रुपये प्रति बैग की सब्सिडी दे रही थी। इसलिए कंपनियां किसानों को 1200 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खाद बेच रही थीं। डीएपी उर्वरकों के लिए सब्सिडी में वृद्धि का मतलब आगामी खरीफ सीजन में सरकार पर 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ होगा।





और भी पढ़े : RPF SI Age Limit: आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर बनने की क्या है आयुसीमा

बयान में कहा गया, 'केंद्र सरकार हर साल रासायनिक उर्वरकों के लिए सब्सिडी पर लगभग 80,000 करोड़ रुपये खर्च करती है। डीएपी में सब्सिडी में वृद्धि के साथ, भारत सरकार खरीफ सीजन में सब्सिडी के रूप में अतिरिक्त 14,775 करोड़ रुपये खर्च करेगी।





और भी पढ़े : कितनी चाहिए हाइट एंड चेस्ट?

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link