• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 19 जून 2021,  04:50 PM IST

धनिया मुर्ग की यह बेहतरीन रेसिपी

चिकन प्रोटीन का अच्छा स्रोत है और इससे बनने वाली हर डिश का अपना एक अलग स्वाद भी होता है. शायद यही वजह है कि नॉनवेज खाने के शौकीन लोगों की लिस्ट में चिकन का नाम सबसे पहले आता है. कोई भी पार्टी या गेट टूगेर एक रॉयल चिकन डिश के बिना अधूरा सा लगता है और भी लाजमी है. चिकन से बनने वाले स्नैक्स, ऐपेटाइजर और मेन कोर्स डिशेज की लिस्ट काफी लंबी है ज्यादातर डिश में चिकन को दही और मसालों के साथ मैरीनेट करके बनाया जाता है जिससे इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. कुछ रेसिपीज में चिकन को बनाने की प्रक्रिया और मसाले उसके स्वाद को बढ़ाने का काम करते हैं.
 





और भी पढ़े : पिता ने 6 हजार में बेची नवजात बच्ची

अगर आप भी उन चिकन लवर्स में हैं जिन्हें चिकन से बना हर व्यंजन पसंद आता है तो आपको यकीनन धनिया मुर्ग की लाजवाब रेसिपी भी पसंद आएगी. धनिया मुर्ग की इस बेहतरीन रेसिपी वीडियो को एनडीटीवी फूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. यह एक बहुत ही लजीज रेसिपी है जो किसी भी मौके पर सर्व करने के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित होगी. यकीन मानिए अगर आपका विचार इस डिश को डिनर पार्टी बनाकर सर्व करने का इरादा हो तो आपके घर आए मेहमान इसकी तारीक करने से नहीं चूकेंगे.





और भी पढ़े : 17 मई से सोना खरीदने का सुनहरा मौका

 





और भी पढ़े : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड

जैसाकि इसके नाम से ही पता चलता है धनिया मुर्ग, तो बता दें कि इसमें हरा धनिया और साबुत धनिये का एक अच्छी मात्रा में उपयोग किया जाता है. सबसे पहले इस रेसिपी में एक मसाला बनाया जाता है जिसके लिए एक पैन में तेल या घी गरम करने के बाद ब्राउन प्याज, भुना मसाला, दही, हरा धनिया, साबुत धनिया के बीज, दही और काजू का पेस्ट डालकर इसे बनाया जाता है. इसके बाद एक कड़ाही में घी गरम करने के बाद बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट डालने के बाद भूनें, इसी के साथ इसमें चिकन, नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. अब इसमें हल्दी, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, कसूरी मेथी, कश्मीरी लाल मिर्च डालें. थोड़ा सा पानी डालें और ढक्कन लगाकर इसे पकाएं. ढक्कन हटाकर इसमें तैयार मसाला डाकलर अच्छी तरह मिक्स करें, गरम मसाला छिड़कें, क्रीम डालकर मिला लें, साबुत धनिए के बीज डालकर सर्व करें. इसे रोटी, नान या लच्छा परांंठे के साथ सर्व कर सकते हैं.





और भी पढ़े : रूस के हमलों के बीच यूक्रेन ने बखमुत में एड़ी चोटी का जोर लगाया

 





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री श्री बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए

 





और भी पढ़े : चलती कार जलकर खाक

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link