• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
ट्रक ने मारी टक्कर रायपुर के निमोरा-अभनपुर रोड पर
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 जून 2021,  05:01 PM IST

कार के शीशे तोड़ बच्चों को निकाला, पति-पत्नी गाड़ी में ही फंसे थे, 4 घंटे तक चला रेस्क्यू

पूरा मामला ये है
ये एक्सीडेंट ग्राम निमोरा चौक पर NH-30 रोड पर हुआ। रायपुरा के मंजित ग्रीन सिटी में रहने वाले आशुतोष योगी, पत्नी पिंकी योगी, बेटे क्षितिज और बेटी अनिका के साथ हाईवे से देर रात घर लौट रहे थे। सामने से आ रहे ट्रक ने इनकी तरफ गाड़ी मोड़ दी और ये हादसा हुआ। खुद कार ड्राइव कर रहे आशुतोष ने भी अपनी गाड़ी दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश की मगर उन्हें संभलने का वक्त नहीं मिला। टक्कर की वजह से आशुतोष को हाथ की कोहनी के नीचे, उंगलियों पर चोटें आई हैं। पत्नी पिंकी योगी को चेहरे के नीचे और बेटे क्षितिज को दाहिने पैर और सिर पर चोट आई। सभी को रायपुर के कमल विहार इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया है।





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 813 नये कोविड-19 के मामले सामने आये

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : हसदेव में खनन पर घिरी सरकार

वो नहीं बचेंगे हमें लगा
हादसे के फौरन बाद कार के करीब पहुंचे राहगीर अभिषेक सोनकर ने बताया कि पति-पत्नी की हालत बेहद बुरी थी। दोनों अंदर फंसे थे, हम तो देखकर डर गए थे मगर उनके शरीर में हरकत दिखी तो लगा जिंदा हैं। फौरन पुलिस को फाेन किया। मौके पर राखी थाने की टीम पहुुंची। कार के पिछले हिस्से से डिक्की और साइड के कांच को तोड़कर बच्चों को निकाला गया। क्रेन भी आई जिसकी मदद से ट्रक को हटाया गया। 4 घंटे यही सब होता रहा, मन में डर था कि पता नहीं घायल पति-पत्नी बच पाएंगे या नहीं मगर इस बात की खुशी रही कि दोनों सुरक्षित निकाल लिए गए।





और भी पढ़े : सीआरसी में दो दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : वनग्रामों की बुनियादी समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम बेलरबाहरा में लगाई गई जनचौपाल

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link