• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कोंडागांव
70 से ज्यादा महिलाओं को मिला रोजगार एक ही छत के नीचे
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 21 जून 2021,  01:04 PM IST

14 अलग-अलग काम कर बन रहीं आत्मनिर्भर, सीएम ने भी की तारीफ

मुख्यमंत्री ने फिर की तारीफ





और भी पढ़े : गोवा व्हिस्की की 1000 बोतलों के साथ तस्कर गिरफ्तार

दरअसल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कोंडागांव जिला प्रशासन ने आजीविका परिसर की स्थापना की थी। परिसर का नाम उड़ान महिला कृषक उत्पादक कंपनी रखा गया। इसका उद्घाटन जनवरी महीने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। सीएम ने यहां काम कर रही महिलाओं से मुलाकात कर इस काम की सराहना भी की थी। यहां काम कर महिलाएं अच्छी खासी आमदनी भी प्राप्त कर रही हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से कोंडागांव जिले के इस उड़ान परिसर की एक बार फिर से तारीफ की है।





और भी पढ़े : तेंदूपत्ता शाखकर्तन के लिए दिया गया प्रशिक्षण

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : सिहावा विधायक की मौजूदगी में

14 से ज्यादा काम कर रही महिलाएं





और भी पढ़े : सड़क किनारे मिली युवक की लाश

इस परिसर में एक ही छत के नीचे 14 से ज्यादा काम महिलाएं कर रही हैं। यहां के लिए प्रशासन ने मशीनें उपलब्ध कराई हैं। यहां काम कर महिलाओं को महीने में अच्छी आय भी प्राप्त हो रही है। अब तक महिलाएं 128000 रुपये से ज्यादा कमा चुकी हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि यहां के उत्पादों के लिए और भी बड़े बाजार तलाशे गए हैं। वन विभाग के संजीवनी केंद्रों, छत्तीसगढ़ हर्बल व राज्य स्तर पर स्थित विभिन्न विपणन कंपनियों से संपर्क स्थापित कर उत्पादों का अधिक से अधिक मात्रा में विक्रय किया जाएगा।





और भी पढ़े : राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए ग्रामीण स्तर पर राजस्व शिविर का आयोजन

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : अमित जोगी ने कहा

ये काम हो रहे





और भी पढ़े : जांच में मंत्री का नाम तो राज्यपाल को सौंपनी चाहिए रिपोर्ट

आजीविका परिसर में मसाला हल्दी, धनिया, मिर्च प्रसंस्करण , कोदो, कुटकी, रागी जैसे स्थानीय उत्पादों से कुकीज, तिखुर प्रसंस्करण, कोकोनट ऑयल, स्लीपर ईकाई, नॉन वूलन बैग, दोना पत्तल, अगरबत्ती व धूपबत्ती निर्माण, मुर्गी दाना, सीमेंट फ्लाईएश ईंट, कील निर्माण, अंडा उत्पादन ईकाई जैसे कई सारे काम किए जा रहे हैं। इन सभी कामों को करने से पहले महिलाओं को ट्रेनिंग भी दी गई थी।





और भी पढ़े : स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संवर्ग के तृतीय श्रेणी के 178 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : कम्युनिटी पुलिसिंग एवं जन चौपाल लगाकर किया जन समस्याओं का निराकरण व नवयुवकों को खेल सामग्री वितरण किया गया

महिलाएं बोलीं अब नहीं है चिंता,जीने की राह हुई आसान





और भी पढ़े : मानसून केरल पहुंचा

यहां काम करने वाली महिलाओं ने बताया कि काम नहीं होने पर घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। यहां काम मिला है। 6 महीने से लगातार काम कर रहे हैं। महीने में 4000-5000 रुपये कमा रही हैं। अब परिवार का पालन पोषण करने में आसानी हो रही है।अब तक हल्दी, धनिया पाउडर बेचकर 25420 रुपये, कुकीज बेचकर 23199 रुपये, तिखुर से 22800 रुपये , कोकोनट ऑयल बेचकर 20700 रुपये, स्लीपर चप्पल बेचकर 16000 रुपये , दोना पत्तल बेचकर 13192 रुपये, अगरबत्ती , धूपबत्ती बेचकर 6946 रुपए महिलाएं कमा चुकी हैं।





और भी पढ़े : OSSSC CRE: 2700+ फॉरेस्ट गार्ड

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : फॉरेस्टर और अन्य पदों के लिए री-रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन; अभी करें अप्लाई

गोठानों की महिलाएं भी जुड़ीं





और भी पढ़े : IGNOU December TEE 2020:

कोंडागांव जिले में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा, गरुवा, घुरवा व बाड़ी योजना के तहत 117 गोठान हैं। जिसमें कुल 98 स्व सहायता समूह के 1044 सदस्य आर्थिक गतिविधि कर उत्पाद तैयार किया जा रहा है। यहां मक्का, ईमली उत्पाद, वर्मी कम्पोस्ट, सब्जी, हल्दी, अदरक सहित अन्य उत्पाद निर्मित हो रहे। जिसे उड़ान कृषक उत्पादक कंपनी द्वारा बाजार मुहैया कराकर उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। ऐसे में उड़ान की 70 महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से 4000-5000 रुपए जबकि गोठानों की 200 महिलाओं को अप्रत्यक्ष रूप से 2500-3000 रुपये मासिक लाभ होगा।





और भी पढ़े : Indian Army Agniveer Bharti: भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए जल्द शुरू होगा आवेदन

कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने बताया कि जिले के ग्रामीण युवा, युवतियों को रोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने जिले में काम किए जा रहे हैं। आजीविका परिसर में महिलाओं को कई तरह के रोजगार मूलक कामों से जोड़ा गया है।यहां महिलाएं काम कर अपनी आजीविका सशक्त कर रही हैं। आने वाले समय में इसका अच्छा फायदा मिलेगा।





और भी पढ़े : यहां देखें वैकेंसी समेत तमाम डिटेल

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : Banking Job: SBI Recruitment 2022: एसबीआई ने निकाली बंपर वैकेंसी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link