• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
राजनांदगांव शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को लिखापत्र
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 जून 2021,  04:58 PM IST

उसके बावजूद ११० हाईवा अवैध रेत माफियाओ की जो गाड़ी पकड़ी गई है और जिस व्यक्ति का नाम समाचार पत्रों में अमजद खान और मनोज सूरते को नोटिस जारी किया गया है तो क्या यह ११० हाईवा गाड़ी का मालिक क्या ये दो लोग ही है? यह एक कांग्रेस पार्टी एवं जिले के कलेक्टर के लिये गंभीर चिन्तन और जांच का विषय इसलिये है कि आज रेत आम लोगों की पक्के मकान आदि निर्माण करने की आवश्यकता की चीज है और शासन को जो आर्थिक वित्तीय हानि पहुंचाने वाले जिस तरह से खनिज विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा प्रदेश के तेज तर्रार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं कांग्रेस पार्टी की छबि को खराब करने की जो कोशिश की जा रही है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और इस रेत के मामले में संलिप्त लोगों और भाजपा नेताओं के खिलाफ तत्काल ठोस कार्यवाही की जायें क्योंकि भूपेश बघेल जी के पिछले ढाई वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के विपक्षीय भाजपा नेताओं के पास एक भी ऐसा मुद्दा नही है यह हमारे मुखिया की सबसे बड़ी उपलब्धि हैै औैर जिसे केन्द्र की नीति आयोग ने भी भूपेश सरकार के कामों की तारिफ देशभर में की है यह भाजपा के लोगों को नहीं पच रहा है।
खनिज विभाग के अधिकारियों आदि के द्वारा जो अवैैध रेत तस्करी की जो लगभग ११० हाईवा जो जप्त की गई है उन हाईवा गाड़ी मालिकों का नाम उजागर किया जाये और जिस तरह इन आधा शीशी भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा जिन दो लोगों के नाम ही नोटिस जारी की गई है इससे तो ऐसा लगता है कि यह रेत जप्त कर जुर्माना लगा करके फिर इन रेतों को उंचे दामों पर बिक जायेगी? औैर इन भ्रष्ट अधिकारियों और भाजपा के संलिप्त नेताओं का हिसाब किताब होने की पूरी संभावना स्पष्ट रूप से नजर आ रही है? क्योंकि ११० हाईवा गाड़ी पकड़ाना और उनके नामों और गाड़ी नंबरों को समाचार पत्रों में उजागर नही करना यह खनिज विभाग की भ्रष्टाचार और शासन को वित्तीय क्षति पहुंचाने की कार्यवाही स्वंयमेव प्रमाणित करता है?





और भी पढ़े : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर के कौरिन भांठा में उत्साह एवं उल्लास के माहौल में कृष्ण कुंज का जनप्रतिनिधियों ने किया लोकार्पण

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs
श्री ओस्तवाल ने जिले के नये प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत और नवनियुक्त कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा एवं जिले के अपर कलेक्टर से यह मांग की है कि खनिज विभाग के सहायक खनिज भ्रष्ट अधिकारी आदि जिन लोगों की साठ गांठ के चलते प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व मंत्री एवं जिले के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह आदि के करीबी भाजपा नेताओं के द्वारा जो राजनांदगांव जिले में रेेत से तेल निकालने का एवं अवैध तस्तकरी का जो मामला आज जो समाचार पत्रों में जो प्रकाशित हुआ है उन समाचार पत्रों और पूर्व में मेरे द्वारा जो रेत के मामले में भ्रष्ट अधिकारियों और अवैध रेत तस्करों के खिलाफ ठोस कार्यवाही और खनिज एक्ट एवं नियमों / राज्य शासन के द्वारा खनिज निति जो बनाई गई है उसके तहत दोषियों के विरूद्ध सम्पूर्ण अवैध रेत और जो पकड़ी गई समस्त गाड़ीयों को शासन अपने कब्जे में लेकर दोषियों के विरूद्ध जब तक जांच पूरी नही हो जाती तब तक गाड़ीयों का पंचनामा कर शासन गाडिय़ों को अपने कब्जे में लेवे और दोषियों के विरूद्ध खनिज नियमों के तहत् ठोस कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज करवाई जाये और रेत के दाम जो सातवें आसमान पर चढ़े है वह आम जनता और कांग्रेस पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए रेत माफियाओं के द्वारा बरसात के पूर्व जो रेेत ऊंचेे दामों पर बिक रही है उसे तत्काल नियंत्रण में लाकर आम जनता को कम रेेट में उपलब्ध करवाई जायें जिससे कि निजी लोगों एवं सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों को भी कम रेट में रेत मिलने से निर्माण कार्य की लागत भी नही बढ़ेगी।





और भी पढ़े : जंगली सूअर के अवैध शिकार में 9 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : ओलिंपिक में भारत को एक और मेडल

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link