• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
अवैध रूप से महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 मई 2021,  05:43 PM IST

आरोपियों के कब्जे से 180 मिली क्षमता वाले प्लास्टिक के शीशी मे भरी कुल 40 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देसी संत्री शराब कीमत - ₹115200।

पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव श्री डी श्रवण,अति. पुलिस अधीक्षक महोदय डोंगरगढ़ श्री जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ चलाए गए मुहिम के तहत आज दिनांक 20.05. 2021 को समय 5:10:00 मुखबीर सूचना पर वनोपज जांच नाका, मेन रोड छुरिया में नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक सीजी 07 BW 7394 को रोककर चेक करने पर 1. आरोपी जावेद अख्तर पिता जीमलखान उम्र 21 साल निवासी कैंप नं. 01 मदर टैरेसा नगर, रोड नंबर 18 भिलाई जिला दुर्ग एवं  आरोपी 2.बबलू भाटिया  पिता सुरजीत सिंह  भाटिया उम्र 50 साल निवासी बाजार चौक  काकोरी थाना चीचगढ़ जिला गोंदिया महाराष्ट्र को रंगे हाथों अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन करते पकड़ा गया जिनके कब्जे से 180 मिली. क्षमता वाले महाराष्ट्र निर्मित देसी संतरी शराब कुल 40 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 48 पव्वा कीमती ₹115200 एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन महिंद्रा जीतो प्लस क्रमांक सीजी 07 BW 7394 कीमती ₹300000 जुमला कीमती ₹415200 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। उक्त दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक  136/ 2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों का कृत्य अजमानतीय अपराध का होने से जुडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री निलेश पांडे, उपनिरीक्षक कमलेश देवांगन, प्र.आर.1335 मनोज साहू,प्र.आर. 581 हामसिंग उर्वशा, आर 460 फुलेंद्र सिंह राजपूत,आर. 1683  आसवन वर्मा का विशेष योगदान रहा ।





और भी पढ़े : रायपुर में सड़क पर मस्ती पड़ी महंगी

थाना छुरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर रोक लगाने हेतु लगातार कार्यवाही जारी है  ।





और भी पढ़े : सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link