• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
पौधा तुंहर दुआर कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ :
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 29 जून 2021,  09:03 AM IST

खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू द्वारा

राजनांदगांव 28 जून 2021। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने आज वन विभाग द्वारा आयोजित पौधा तुंहर दुआर कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। वन विभाग राजनांदगांव वनमंडल द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत 8 लाख 40 हजार तैयार किये गये पौधों में मुनगा पौधों के साथ-साथ अन्य प्रजातियाँ कटहल, जामुन, आम, खम्हार, आंवला, शिशु, पेल्टाफार्म, काजू, पपीता, अमरूद, कचनार, महुआ, गुलमोहर, अर्जुन, नीम, करंज के पौधों को आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के अंतर्गत पौधा तुंहर दुआर के तहत नि:शुल्क पौधा वितरण योजना का आगाज किया गया है, जो आज से 15 अगस्त 2021 तक चलेगा।





और भी पढ़े : लखोली के हितग्राही दुकान आवंटन को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन





और भी पढ़े : एक साल

कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता घासी साहू एवं सदस्य राजगामी संपदा एवं अध्यक्ष जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन राजनांदगांव श्री रमेश खण्डेलवाल एवं वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव श्री एन गुरूनाथन अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं वन अमलों के साथ उपस्थित रहे। पौधा तुंहर दुआर के माध्यम से वन विभाग द्वारा जिले के आमजनों को घर पहुंचाकर नि:शुल्क पौधा वितरण किया जाएगा एवं नर्सरी प्रभारियों मुढ़ीपार -8827981969, डोंगरगांव 8085600756, सांगली 9424113785, दर्री रोपणी 9131356060, कौडीकसा 9425568897, छुरिया 9340299523, बाघनदी 8319470070, मानपुर 6261018989 के मोबाईल नंबर पर फोन कर वहाँ से भी प्राप्त कर सकते है।





और भी पढ़े : 11 दौर की वार्ताएं...अब भी सीमा के कई इलाकों में आमने-सामने हैं भारत-चीन की सेना.....

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link