• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
व्यापार
मार्च में नई भर्तियां रहीं चार महीनों में सबसे कम
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 21 मई 2021,  12:32 PM IST

फरवरी से 91,000 कम वर्कर को मिला रोजगार

फरवरी में 8,07,482 लोगों को संगठित क्षेत्र में रोजगार मिला था





और भी पढ़े : तीन सालों में लोगों के जीवन में आया बड़ा बदलाव

EPFO के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में कुल 7,16,223 लोग फॉर्मल वर्कफोर्स का हिस्सा बने थे जबकि फरवरी में 8,07,482 लोगों को रोजगार मिला था। आंकड़े यह भी बताते हैं कि मार्च में संगठित क्षेत्र का हिस्सा बनने वालों की संख्या में मासिक आधार पर 91,000 की कमी आई थी।





और भी पढ़े : आजीविका के खुले नये द्वार

जॉब पाने वालों में 18 से 25 साल के लोगों की संख्या 37% घटी





और भी पढ़े : 6 महीने में 60 हजार पदों पर बंपर भर्तियां

EPFO का पेरोल डेटा बताता है कि मार्च में जॉब पाने वालों में 18 से 25 साल की उम्र के लोगों की संख्या मासिक आधार पर 37% से ज्यादा घटी है। इस आयु वर्ग के लोग आमतौर पर फॉर्मल वर्कफोर्स में पहली बार शामिल हो रहे होते हैं।





और भी पढ़े : आयुष्मान भारत योजना और डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत दो दिवसीय आयोजित शिविर के प्रथम दिन 6 हजार 435 बनाए गए आयुष्मान कार्ड

पहली बार घटकर 3,98,516 पर आ गई नौकरी करने वालों की संख्या





और भी पढ़े : दावा आपत्ति आमंत्रित

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में 18-25 साल की आयु वर्ग के 4,32,660 लोग फॉर्मल वर्कफोर्स में शामिल हुए थे। नौकरी में पहली बार आए ऐसे लोगों की संख्या मार्च में लगभग 34,000 घटकर 3,98,516 पर आ गई।





और भी पढ़े : दंतेवाड़ा में फिर गला रेत कर ग्रामीण की हत्या

अप्रैल और मई में पेरोल के आंकड़े और खराब रह सकते हैं





और भी पढ़े : NMC Recruitment 2023: यहां नगर निगम में 350 पदों पर निकलीं भर्तियां

जानकारों का कहना है कि अप्रैल और मई में पेरोल के आंकड़े और खराब रह सकते हैं। उन्होंने यह आशंका कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने और कुछ जगहों पर लॉकडाउन होने से आर्थिक गतिविधियों में कमी आने के चलते जताई है।





और भी पढ़े : 10वीं से ग्रेजुएट तक करें आवेदन

कोविड की दूसरी लहर से नए वर्कर्स की संख्या में तेज गिरावट का अंदेशा





और भी पढ़े : अंबिकापुर में 2 भालुओं ने किया हमला

श्रम मामलों के जानकार अर्थशास्त्री के आर श्याम सुंदर कहते हैं, 'अप्रैल में फॉर्मल वर्क फोर्स में शामिल होने वाले नए वर्कर्स की संख्या में तेज गिरावट आएगी। इसकी वजह संक्रमण के मामलों में उछाल और उसके चलते आर्थिक गतिविधियों में आई कमी होगी। इसके अलावा ऑटो और ऑटो एंसिलियरी जैसे सेक्टरों में प्रॉडक्शन घटा था और खरीदारी में लोगों की दिलचस्पी भी घटी थी।'





और भी पढ़े : जबड़ा उखाड़ा

सालाना आधार पर डेढ़ लाख कम रही थीं 2020-21 में नई भर्तियां





और भी पढ़े : बिना मास्क घूमते थे नेता जी

EPFO के मार्च के आंकड़ों के मुताबिक, मासिक आधार पर आयरन ओर माइनिंग, कूरियर सर्विस, रेस्टोरेंट, मोटर ट्रांसपोर्ट, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रिफाइनिंग जैसे सेक्टर में भर्ती होने वालों की संख्या इनसे निकलने वालों से ज्यादा रही। अगर 2020-21 में नई भर्तियों में बढ़ोतरी की बात करें तो जॉब से निकलने वालों से 77 लाख ज्यादा लोग भर्ती हुए थे, लेकिन यह आंकड़ा उससे पिछले वित्त वर्ष से डेढ़ लाख कम था।





और भी पढ़े : अब पॉजिटिव

EPFO के नए सब्सक्राइबर की संख्या लगातार बढ़ी है  सितंबर तिमाही से





और भी पढ़े : जिले में अब तक प्रथम डोज के लगभग 6 लाख 34 हजार

EPFO की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से नए सब्सक्राइबर की संख्या लगातार बढ़ी है, जबकि कोविड के चलते पहली तिमाही में तेज गिरावट आई थी। चौथी तिमाही के दौरान EPFO के सब्सक्राइबर्स की संख्या में 33.64 लाख का उछाल आया था।





और भी पढ़े : GATE परीक्षा से कॉलेज में एडमिशन नहीं तो इन कंपनियों में मिलेगा नौकरी का मौका

शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैट पर रखे जाने वाले वर्कर की संख्या में उछाल





और भी पढ़े : देखें लिस्ट

श्याम सुंदर के मुताबिक चौथी तिमाही में EPFO के सब्सक्राइबर्स की संख्या में उछाल की वजह लॉजिस्टिक्स और कूरियर सर्विस, ई-कॉमर्स और दूसरे सपोर्ट सर्विस सेक्टर में शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैट पर रखे जाने वाले वर्कर की संख्या में उछाल हो सकती है।





और भी पढ़े : हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव

उनका कहना है कि उन लोगों की नौकरियां दो या तीन साल तक टिक नहीं पाएंगी लेकिन इनसे उनको इनकम हो रही है। वे लोग फॉर्मल सेक्टर का हिस्सा हैं क्योंकि उनमें से बहुत से लोगों को ऑर्गनाइज्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने भर्ती किया है।





और भी पढ़े : 36 घंटे डटे रहे डॉक्टर

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link