• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
कलेक्टर ने सिद्धबाबा जलाशय योजना प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 1 जुलाई 2021,  06:49 PM IST

छुईखदान के ग्राम घिरघोली के पास लमती नदी में प्रस्तावित सिद्धबाबा जलाशय योजना अनेक गांवों के लिए साबित होगा वरदान

राजनांदगांव 01 जुलाई 2021। जिले के विकासखंड छुईखदान के ग्राम घिरघोली के पास लमती नदी में प्रस्तावित सिद्धबाबा जलाशय योजना अनेक गांवों के लिए वरदान साबित होगा। इस जलाशय के बनने से राजनांदगांव, बेमेतरा व दुर्ग जिले के 34 गांव लाभान्वित होंगे। लगभग 300 करोड़ रूपए की लागत से प्रस्तावित इस जलाशय से 1840 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई की जा सकेगी। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सिद्धबाबा जलाशय योजना प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जलाशय के निर्माण से डुबान क्षेत्र और किसानों से सहमति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जलाशय के निर्माण होने से आस-पास के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।





और भी पढ़े : परिवहन सुविधा केंद्र स्थापना के लिए 29 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित


सिद्धबाबा जलाशय योजना जिला मुख्यालय राजनांदगांव से 62 किलो मीटर की दूरी पर छुईखदान विकासखंड में स्थित है। योजना का जल आवक क्षेत्र 122.86 वर्ग किलो मीटर है। जलाशय के निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य की प्रशासकीय और तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। योजना के मुख्य बांध पार की लंबाई 600 मीटर  तथा सडल डेम की लंबाई 500 मीटर है। इस प्रकार इसकी कुल लंबाई 1100 मीटर होगी।
लाभान्वित गांव -
सिद्धबाबा जलाशय योजना से तीन जिला के 34 गांव लाभान्वित होगा। इसमें राजनांदगांव के विकासखंड छुईखदान के 19 गांव, बेमेतरा जिला के विकासखंड साजा के 11 गांव और दुर्ग जिला के धमधा विकासखंड के 4 गांव को लाभ मिलेगा। विकासखंड छुईखदान के ग्राम गभरा, कोटरीछापर, ढोरिया, भरदा, विचारपुर, मैनहर, बुन्देली, पुरैना, मुरई, खैरी, सीताडबरी, सूराडबरी, कोटरा, उदयपुर, बोरई, ओडिय़ा, कुटेलीकला, साल्हेकसा और आमाघाटकादा को सिंचाई सुविधा मिलेगी। जिला बेमेतरा के विकासखंड साजा के गांव पठार झोरी, चिचांगमेटा, बेंदराचुआ, जानो, रानो, मुडिय़ा, सोहागपुर, गातापार, गाडाडीह, हाथीडोह और सोनडबरी लाभान्तिव होंगे। दुर्ग जिले के विकासखंड धमधा के ग्राम आगरकला, आगरखुर्द, साल्हेखुर्द, नवागांव को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
सिद्धबाबा जलाशय योजना के मुख्य तथा लघु नहरों से नर्मित 21 बांधों में किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए पानी की पूर्ति की जाएगी। जिला राजनांदगांव के विकासखंड छुईखदान के मुरई टारबांध, खैरी जलाशय, विचारपुर टारबांध, बुन्देली टारबांध, उदयपुर जलाशय, बोरई टारबांध, कोटरा टारबांध, कुटेलीकला जलाशय, ओडिय़ा टारबांध, साल्हेकला टारबांध में सिंचाई सुविधा के लिए पानी की पूर्ति की जाएगी। जिला बेमेतरा विकासखंड साजा के चारभाटा जलाशय, रानो जलाशय, जानो जलाशय, सोहागपुर टारबांध, चेचानमेटा व्यपवर्तन, गांतापार जलाशय, गाडाडीह जलाशय, हाथीडोह जलाशय में पानी पूर्ति की जाएगी। जिला दुर्ग विकासखंड धमधा के साल्हेखुर्द, नवागांव जलाशय, रौंदा जलाशय में योजना के माध्यम से पानी पूर्ति कर किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
नहर कार्य -
योजना का मुख्य नहर दाई ओर से प्रारंभ होकर 3220 मीटर में लमती नदी को पार करके (एक्वाडक्ट का निर्माण कर) दांयी तथा बांयी ओर के कमाण्ड रकबा में सिंचाई होगी। योजना के मुख्य नहर की कुल लंबाई 22310 मीटर एक वितरक साखा तथा इस माईनरों का निर्माण प्रस्तावित है।
डुबान क्षेत्र -
योजना के निर्माण से छुईखदान तहसील के 6 गांव इसमें निजी भूमि 141.71 हेक्टेयर, शासकीय भूमि 48.44 हेक्टेयर व न्यूनतम वन भूमि (पीएफ) 15 हेक्टेयर सहित कुल 205.15 हेक्टेयर भूमि डुबान क्षेत्र के अंतर्गत रहेगी। योजना से कोई भी ग्राम प्रभावित नहीं होगा।
कार्यपालन अभियंता जल संसाधान संभाग श्री जीडी रामटेके ने बताया कि योजना के शीर्ष तथा नहरों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शासन से प्रशासकीय स्वीकृति के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन का कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर एसडीएम छुईखदान श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, तहसीलदार गंडई श्री त्रिभुवन वर्मा, सीईओ जनपद श्री प्रकाश तारम, नायब तहसीलदार सुश्री नेहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।





और भी पढ़े : कांकेर में अब नए समय पर लगेंगी कक्षाएं

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link