• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सीआरसी में दो दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 1 जुलाई 2021,  09:14 PM IST

राजनांदगांव 01 जुलाई 2021। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगता सशक्तिकरण संस्थान के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन संचालित समेकित क्षेत्रीय केंद्र राजनांदगांव द्वारा 28 एवं 29 जून को सीआरसी राजनांदगांव में कोरोना प्रोटोकाल क और भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के नियमानुसार दो दिवसीय ऑनलाइन सीआरई कार्यक्रय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कक्षा प्रबंधन का आयोजन किया गया।





और भी पढ़े : कल दोपहर से लगेगा आंशिक चंद्रग्रहण

समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव सभी प्रकार के दिव्यांग्जन सशक्तीकरण के लिए कर्तव्यबद्ध है। संस्था सभी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को ऑनलाइन द्वारा निर्वाध रूप से दिव्यांग्जन तथा पुनर्वास पेशेवरों के लिए संचालित कर रही है। जिसमें विभिन्न राज्यों के पुनर्वास क्षेत्र से  संबन्धित कुल 53 प्रशिक्षित पेशेवर शामिल हुए। इस वेबीनार कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक श्री कुमार राजू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों श्री राजेंद्र कुमार प्रवीण (सहायक प्राध्यापक) श्रीमती श्रीदेवी गोडिशाला (सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञानिक विभाग), श्री शिवम राय (सहायक प्राध्यापक, मनोविकास विशेष शिक्षा कॉलेज उज्जैन) श्री आशीष पाराशर (व्याख्याता फिजियोथेरेपी विभाग), श्री देबाशीष रॉउत (व्याख्याता व्यावसायिकथेरेपी विभाग) श्री प्रसादी कुमार महतो (विशेष प्रशिक्षक विशेष शिक्षा विभाग), श्री  गजेंद्र कुमार साहू (वाक् एवं श्रवण विभाग) एवं श्री सौम्या रंजन मोहंती (व्यावसायिक प्रशिक्षक समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनांदगांव) द्वारा बच्चों में भिभिन्न प्रकार की दिव्यांगता की जल्द पहचान व  कक्षा और वातावरण प्रबंधन के साथ  पुनर्वास की भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। इससे प्रतिभागी अपने क्षेत्र में इस ज्ञान का उपयोग दिव्यांगजनों की शिक्षा के क्षेत्र में कर सकेंगे। इसके अलावा श्री प्रसादी कुमार महतो (समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनांदगांव) द्वारा भारत सरकार के 24*7 टोल फ्री मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास नंबर 1800-599-0019 के बारे में जानकारी दी गई। जिससे की कोरोना महामारी में तनाव मुक्त होने के उपाय के सुझाव दिये गए।





और भी पढ़े : जानें क्या सूतक होगा मान्य

आरसीआई वेबीनार कार्यक्रम के सभी सत्र का भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के नियमानुसार प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेगे। अंतिम दिन धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक श्री प्रसादी कुमार महतो (विशेष शिक्षा विभाग) द्वारा किया गया।  





और भी पढ़े : Monsoon Report:

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link