• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
पुलवामा एनकाउंटर में एक जवान शहीद,
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 जुलाई 2021,  12:08 PM IST

4 आतंकियों को घेरा, कल रात से चल रही है मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलवामा में कल रात से ही एनकाउंटर जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकियों को इलाके में घेर लिया है और उन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही है। 





और भी पढ़े : IAF Recruitment 2022: भारतीय वायु सेना में ग्रुप सी पदों पर भर्ती

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपुरा के हाजिन गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।





और भी पढ़े : छात्राओं को गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरित किया

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : भिलाई में पिछली बार से 7% ज्यादा मतदान

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि घटनास्थाल पर तीन से चार आतंकवादी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि उनके पास भारी संख्या में हथियार हैं, जिसकी वजह से वह अब तक सुरक्षाबलों की पकड़ से बाहर हैं।





और भी पढ़े : सिपाही बनाने का झांसा दे 15 लाख ठगे

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : शादी के बंधन में बंधने की ऋतिक की है तैयारी?

इधर, अरनिया सेक्टर में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी निगरानी ड्रोन पर शुक्रवार को गोलीबारी की।  उन्होंने बताया कि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने तड़के चार बजकर 25 मिनट पर जम्मू के बाहरी क्षेत्र में स्थित अरनिया सेक्टर में संदिग्ध ड्रोन को देखा। इसे गिराने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आधा दर्जन गोलियां चलाई जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया।





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : मातृ शिशु चिकित्सालय तक चलेगी सिटी बस

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया, 'बल के चौकन्ना जवानों ने आज अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तान के एक छोटे ड्रोन पर गोलीबारी की। गोलीबारी की वजह से ड्रोन तुरंत ही लौट गया।' उन्होंने बताया कि ड्रोन इलाके की निगरानी करने के लिए आया था।





और भी पढ़े : ऑटो का किराया भी होगा तय

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : मैं भी गांव के स्कूल में पढ़ा

रविवार को यहां स्थित भारतीय वायुसेना के स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। तब जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन पर विस्फोटकों से लदे ड्रोन गिराए गए थे। अधिकारियों का कहना था कि ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकवादियों ने हमले में मानवरहित यान का इस्तेमाल किया है। इसके बाद सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी जम्मू के विभिन्न इलाकों में रात के वक्त महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों के ऊपर ड्रोन उड़ते नजर आए थे।





और भी पढ़े : गांव के स्कूलों में वही सुविधा मिले जो शहरों में मिलती है

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : जब मैं पढ़ता था तभी से ये बात थी मेरे दिमाग में- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link