• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
उद्यानिकी विभाग ने किया फल-पौधे का वितरण
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 5 जुलाई 2021,  06:27 PM IST

बेमेतरा 05 जुलाई 2021-प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरुवा गरुवा घुरुवा अउ बाड़ी अन्तर्गत राज्य पोषित पोषण बाड़ी योजना वर्ष 2021-22 मे बेमेतरा जिले के चिन्हांकित गौठान ग्रामों मे उद्यानिकी विभाग द्वारा चयनित व्यक्तिगत बाडियों यथा मौहाभाठा, कोहकाबोड़, हरडुवा, केशतरा, मोहतरा, जानो एवं अन्य गौठानों मे निःशुल्क फल-पौधे वितरण कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं  संयुक्त संचालक संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी छ.ग. रायपुर, सहायक संचालक उद्यान बेमेतरा, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति मे किया गया साथ ही रोका छेका कार्यक्रम के तहत समस्त कृषकों, ग्रामीणों एवं अन्य को मनरेगा योजनांतर्गत उत्पादित पौधों का निशुल्क वितरण उद्यानिकी विभाग द्वारा किया गया।  





और भी पढ़े : रायपुर जिले में सभी तहसीलों में वर्षा रिकाॅर्ड की गई

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link