• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मखाना उत्पादन में कृषि महाविद्यालय बेमेतरा प्रायोगिक तौर पर सफल
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 7 जुलाई 2021,  12:11 PM IST

मखाना में प्रोटीन, मिनरल और कार्बोहाइड्रेट प्रचूर मात्रा में पाया जाता है

बेमेतरा - कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा, ढोलिया में सुपर  फ्रुड मखाना को प्रायोगिक तौर पर लगाया गया था। जिसमें अब बीज आने चालू हो गया है। कृषि महाविद्यालय में इसका बीज कृषि विज्ञान केन्द्र, धमतरी से मंगवा कर लगाया गया था। जिसकी बुवाई पिछले सत्र में ठंड के मौसम में की गयी थी जिसके उत्पादन में कृषि महाविद्यालय सफल रहें। कृषि विज्ञान केन्द्र, धमतरी में इस सुपर फ्रुड का उत्पादन वर्ष में दो बार किया जा रहा है।





और भी पढ़े : शादी के बंधन में बंधने की ऋतिक की है तैयारी?

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रतिनियुक्ति के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन 16 अगस्त तक आमंत्रित


मखाने में सोडियम, कैलोरी और फैट की मात्रा कम पाई जाती है एवं फाइबर की अधिक मात्रा होने के कारण इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। इससे पेट और  दिल की बिमारियां कम होने के साथ यह शरीर में इंसुलिन की मात्रा को भी समान स्तर पर रखता है। जिससे शुगर, कोलेस्ट्राल कंट्रोल होने के साथ वजन भी नियंत्रित रहता है।
भारत में मखाना की खेती की शुरूवात बिहार के दरभंगा जिले से हुई। सालभर पानी जमाव वाली जमीन मखाना की खेती के लिए उपयुक्त साबित हो रहे हैं। मखाना उपजाने के लिए इच्छुक किसान खेती से बेकार पड़ी जमीन अथवा अपने सामान्य खेत का इस्तेमाल कर सकते है। शर्त यह है कि मखाना की खेती के अवधि के दौरान उक्त खेत में 6 से 9 इंच पानी जमा रहे।





और भी पढ़े : मुरैना की नंदिनी सोशल मीडिया से दूर रही

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : 14-15 घंटे पढ़ाई की





और भी पढ़े : 2 सालों तक सोशल मीडिया से दूर रहे


मखाना की खेती का उत्पादन प्रति एकड़ 10 से 12 क्विंटल होता है। इसमें प्रति एकड़ 20 से 25 हजार रूपये की लागत आती है। जबकि 60 से 80 हजार रूपये की आय होती है। इसकी खेती के लिए कम से कम 4 फिट पानी की जरूरत होती है। एवं प्रति एकड़ खाद की खपत 15 से 40 कि. ग्रा. होती है। इसकी खेती दिसंबर से जुलाई तक ही होती है। इसके बाद किसान दूसरी फसल लगा सकते हैं।





और भी पढ़े : दोस्तों से भी नहीं मिले

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : स्वामी आत्मानंद स्कूल कक्षा 10वीं एवं 11वीं में दाखिला हेतु ली जायेगी प्रवेश परीक्षा


     मखाना में प्रोटीन, मिनरल और कार्बोहाइड्रेट प्रचूर मात्रा में पाया जाता है। अधिकतम प्रोटीन, फाइबर एवं कलेस्ट्राल की कम मात्रा होने के कारण इसकी गिनती सुपर फ्रुड में की जाती है। इस कारण यह फसल देश के अलावा विदेशों में उपयोग किया जाता है अतः यह विदेशी मुद्रा अर्जित करने का अच्छा साधन है। मखाना की खेती में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि एक बार उत्पादन के बाद वहाँ दोबारा बीज डालने की जरूरत नहीं होती है। अतः अनुपयुक्त जमीन पर किसान मखाना उत्पादन करके अतिरिक्त लाभ ले सकते हैं। इच्छुक किसान कृषि महाविद्यालय में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।





और भी पढ़े : पीपीटी प्रवेश परीक्षा 29 मई को

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link