• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
टीकाकरण केेन्द्रवार नोडल अधिकारी नियुक्त
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 7 जुलाई 2021,  07:50 PM IST

जिले मे टीकाकरण हेतु मैदानी कर्मचारियों की अहम जिम्मेदारी

बेमेतरा 07 जुलाई 2021- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला कार्यक्रम अधिकारी/ब्लाॅक परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सभी तहसीलदार, सभी जनपद पंचायत सीईओ, सभी नगर पालिका अधिकारी, जिला/विकासखण्ड समन्वयक मितानीन को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि जिला बेमेतरा अन्तर्गत कोविड'9 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है।





और भी पढ़े : Jobs 2024: इस राज्य में निकली 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : ऐसे करें अप्लाई

कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन का टीकाकरण 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग एवं 45 से  60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग टीकाकरण कोविनपोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। अतः आप अपने अधिनस्थ पटवारी एवं कोटवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक नगर पालिका/नगर पंचायत स्टाफ, मितानीन की संयुक्त टीम कोविड'9 टीकाकरण में सम्मिलित प्रयास कर जागरुकता अभियान एवं प्रचार-प्रसार करेंगे। साथ ही टीकाकरण के नवीन कार्ययोजना अनुसार टीकाकरण दिनांक पर सत्र स्थल मे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। नवीन कार्ययोजना के प्रति ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त करेंगे।  





और भी पढ़े : इस समय के 10 सबसे बड़े खतरे ये हैं दुनिया पर मंडरा रहे

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : वैक्सीनेशन पर ब्रेक


       कलेक्टर ने डीईओ एवं बीईओ को पत्र जारी कर कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए ग्राम पंचायत स्तर तथा नगरीय निकाय के वार्ड स्तर पर सघन टीकाकरण के लिए निर्धारित कार्य योजना अनुसार अतिरिक्त वैरीफायर की आवश्यकता होगी। इस कार्य योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायतवार अतिरिक्त वैरीफायर का नाम, मोबाईल नम्बर सहित कार्य आदेश जारी कर जिलाधीश को अवगत कराने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जिला विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत टीकाकरण केन्द्रवार नोडल अधिकारी भी कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर नियुक्त किया गया है।





और भी पढ़े : आज से नहीं लगेगी वैक्सीन की पहली डोज


छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : ओपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 600 पदों पर निकाली भर्ती

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link