• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
युवक पर FIR : जालंधर में रेमडिसिविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करता था
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 21 मई 2021,  02:43 PM IST

5600 रुपए में बेच रहा था

युवक ने किया संपर्क,सोशल मीडिया पर मांगी मदद 
इस शिकायत में रीमा गुगलानी ने आरोप लगाया था कि उन्हें फ्रैंड के ससुर के लिए रेमडिसिविर इंजेक्शन की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद मांगी। तब लव मेहरा ने उनसे संपर्क किया। इसमें उसने कहा कि उसके पास 3 इंजेक्शन हैं। एक इंजेक्शन का रेट 3,400 रुपए है, वो 5,600 के हिसाब से देगा। इसी दौरान इंजेक्शन कहीं और से मिल गया। रीमा गुगलानी का आरोप था कि इसके बाद लव मेहरा उसे धमकाने लगा। जिसके बाद उन्होंने उसके साथ हुई चैटिंग समेत सभी सबूत डिप्टी कमिश्नर के वॉट्सऐप पर शिकायत कर दी।





और भी पढ़े : चक्रीय चक्रवात का ऐसा असर

पुलिस कमिश्नर को भेजा था पत्र,DC की जांच में सही पाए आरोप
डिप्टी कमिश्नर ने अपने स्तर पर मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। जिसके बाद उन्होंने सहायक कमिश्नर के जरिए पुलिस को शिकायत भेजकर कार्रवाई के लिए कहा। अब पुलिस ने आरोपी लव मेहरा के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश उल्लंघन के आरोप में 188IPC, एपिडेमिक एक्ट व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।





और भी पढ़े : कलेक्टर ने सिद्धबाबा जलाशय योजना प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण

DC बोले-व्हाट्सएप पर दें ब्लैक मार्केटिंग की सूचना
DC 
घनश्याम थोरी ने लोगों से अपील की कि अगर किसी को भी ऑक्सीजन, इंजेक्शन आदि की ब्लैक मार्केटिंग का पता चलता है तो उन्हें मोबाइल नंबर 9888981881, 9501799068 पर वॉट्सएप के जरिए प्रूफ समेत बताएं। अगर केस दर्ज हुआ तो वो 25 हजार का इनाम भी देंगे।





और भी पढ़े : 15648 कर्मियों के खाते में आएंगे 32.86 करोड़

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link