• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
वजन त्यौहार में शामिल हुए मंत्री डॉ. डहरिया
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 10 जुलाई 2021,  03:47 PM IST

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित वजन त्यौहार में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आरंग विकासखंड के ग्राम कुकरा में कार्यक्रम में शामिल हुए। यहाँ उन्होंने बच्चों का वजन कराया और किशोरी बालिकाओं को सुपोषण किट सहित अन्य सामग्री वितरण की। मंत्री डॉ डहरिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह मजबूत भवन बनाने के लिए मजबूत नीव तैयार की जाती है, उसी तरह देश का बेहतर भविष्य तैयार करने के लिए सबसे पहले स्वस्थ और सुपोषित बच्चे तैयार किया जाना जरूरी है। आज के बच्चे ही कल के भविष्य है, इसलिए इन्हें स्वस्थ और सुपोषित बनाने में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी ग्रामीणों को वजन त्यौहार के विषय में बताते हुए अपने घर और आसपास के बच्चों का वजन कराने की अपील की।





और भी पढ़े : गर्भवती आदिवासी महिला और उसके जुड़वा बच्चे की मौत

 





और भी पढ़े : छोटे-बड़े दुकानदारों ने सेल शुरू

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link