• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 21 मई 2021,  04:15 PM IST

ICMAI CMA June Exam 2021

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल पाठ्यक्रमों के लिए CMA 2021 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा 30 मई तक बढ़ा दी है. उम्मीदवार जो CMA 2021 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अब बिना लेट फीस के संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं. 





और भी पढ़े : ट्रेन में 60 और बस में 125 रुपए किराया

आधिकारिक बयान में कहा गया, "कोविड'9 के प्रसार से उत्पन्न हुई महामारी की स्थिति को देखते हुए, सभी संबंधित लोगों को यह अधिसूचित किया जाता है कि फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन परीक्षा के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख को बिना लेट फीस के 30 मई 2021 तक बढ़ा दिया गया है."





और भी पढ़े : लॉटरी पद्वति से मिलेगा विद्यार्थियों को प्रवेश

ICMAI ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 23 जुलाई 2021 को होगी. वहीं, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी और 2 अगस्त 2021 को खत्म होगी.





और भी पढ़े : कोरोना से जंग जारी


ऐसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म





और भी पढ़े : लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपनी ईमेल आईडी और पर्सनल डिटेल रजिस्टर करें.





और भी पढ़े : खेत से बढ़कर कोई फैक्टरी नहीं और अनाज से बढ़कर कोई प्रोडक्ट नहीं - कृषक

- जब आपकी आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाए तो दोबारा वेबसाइट पर जाएं और अपना नया रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर “Click Here” बटन पर क्लिक करें.





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री का किसानों के हित में बड़ा ऐलान

- अब अपनी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 





और भी पढ़े : कॉमनवेल्थ गेम्स- सुरक्षा के चलते बर्मिंघम स्टेडियम का रेसलिंग वेन्यू खाली कराया

- अब अपना फोटो और सिग्नेचर .jpg, .jpeg या .bmp फॉर्मेट में अपलोड करें. 





और भी पढ़े : छात्रों ने किया प्रदर्शन

- अब एप्लिकेशन फीस सबमिट करने के लिए पेमेंट मोड सिलेक्ट करें.





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

ICMAI ने कहा है कि एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करने के तीन दिन के बाद अपने एप्लिकेशन का स्टेटस चेक करें.  अगर पेमेंट करने के बाद भी अधूरी शो करे, तो पेमेंट के चालान सबूत के साथ  exam.helpdesk@icmai.in पर ईमेल करें.





और भी पढ़े : दिल्ली- डीजल गाड़ियों की एंट्री बैन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link