• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
अवैध शराब बिक्री व जुआ सट्टा पर पुलिस की कार्यवाही
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 12 जुलाई 2021,  12:41 PM IST

अंकुश लगाने हेतु हर संभव प्रयास करते हुए

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज दुर्ग श्री विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री D श्रवण तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश बढ़ई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर के दिशानिर्देश पर जिला में चलाए जा रहे अवैध शराब जुआ/सट्टा की मुहिम में निरीक्षक
अ. किरो थाना प्रभारी डोंगरगढ़ एवं थाना स्टाफ द्वारा क्षेत्र में लगातार क्षेत्र के ढाबा में शराब बिकने व जुआ खेलने की शिकायत पर विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री एवं जुआ, सट्टा अवैध कार्य पर अंकुश लगाने हेतु हरसंभव प्रयास करते हुए





और भी पढ़े : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : मनरेगा अभिसरण से ज्यादा से ज्यादा काम कराने का सभी पहल करें- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव





और भी पढ़े : मदद के नाम पर कांड

आरोपी हुमन साहू पिता फुल सिंह साहू उम्र 29 साल निवासी पिंकापारा थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 18 पव्वा गोवा स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 355/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : ईमाम चौक से जयस्तम्भ चौक तक लगे 50 अवैध विज्ञापन बोर्ड निगम की टीम ने हटाई





और भी पढ़े : रायपुर जिला मे 55000 कोविशील्ड और 20000 को-वैक्सीन डोज प्राप्त


आरोपी छगन देवांगन पिता केशव राम देवांगन उम्र 40 साल निवासी मीणा थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 12 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 356 /2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : CM भूपेश का प्रदेश में -100मैराथन-100 निरीक्षण


 आरोपी रामचंद्र मारकंडे पिता टेटकू राम मारकंडे उम्र 50 साल साकिन  गाजमर्रा थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 9 पौवा देसी शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक  357/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : पति का जवाब नुसरत के आरोपों पर





और भी पढ़े : गौठानों में मल्टीएक्टिविटी गतिविधियों से महिलाओं की बढ़ेगी आय : कलेक्टर

आरोपी मनीष चौरसिया पिता स्व. रतन लाल चौरसिया निवासी डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 1नग सट्टा पट्टी व नकदी रकम ₹575 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 358/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : थाना सोमनी को पुराने प्रकरण के निराकरण में मिली सफलता


आरोपी अतुल सिन्हा पिता नोहर सिन्हा उम्र 27 साल निवासी मुरमुंदा थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी व नगदी रकम ₹430 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 359/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत ऋण के लिए 5 अगस्त को विशेष शिविर

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : रेलवे स्टेशन का निरीक्षण





और भी पढ़े : कलेक्टर ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना समीक्षा बैठक ली


आरोपी मोहम्मद आमिर उर्फ सोनू निवासी डोंगरगढ़ के कब्जे से 1 नग सट्टा पट्टी व नकदी रकम ₹470 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 361/2021 धारा 4 (क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : कृषि आदान सामग्री के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित


 आरोपी अजय यादव पिता सुबह यादव उम्र 35 साल साल साकिन बुधवारी पारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 17 देसी शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 362/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने जांजगीर-चाम्पा जिले में किया ध्वजारोहण


 आरोपी दीपक निर्मलकर पिता स्व. अशोक निर्मलकर उम्र 30 साकिन कुमारपारा थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 17 पौवा देसी शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 363/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : ली परेड की सलामी


आरोपी रोशन यादव पिता कन्हैया यादव निवासी खंडूपारा थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 18 पौवा देसी शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 365/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : बदमाशों की तलाश में निकली थी पुलिस

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का हल्ला बोल





और भी पढ़े : निकाय चुनाव 2021


आरोपी शिव रामटेके पिता स्वर्गीय पुजारी रामटेके उम्र 60 साल निवासी बुधवारी पारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 17 पौवा देसी शराब जब तक कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 366/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : कार्यकर्ता सम्मेलन


 आरोपी बालक दास सहारे उम्र 48 साल राजीव नगर डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 17 पौवा देसी शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 367/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : जच्चा-बच्चा की मौत का मामला


 आरोपी नंद कुमार साहू पिता अशोक कुमार साहू निवासी बुधवारी पारा डोंगरगढ़ के कब्जे से 18 पौवा देसी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 368/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : महिला वार्ड में भर्ती मरीज सहित 3 घायल





और भी पढ़े : किसी का सिर फूटा


 आरोपी मोहित कुर्रे पिता कुमार दास कुर्रे निवासी डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 18 वा देसी शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 369/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : किसी की टांग टूटी

आरोपी अकाश बोरकर पिता सुखदास बोरकर निवासी छीरपानी थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 18 वा देसी शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 370/2021 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई





और भी पढ़े : कलेक्टर-कमिश्नर का फोक डांस VIDEO

 For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : मेट प्रशिक्षण में तकनीकी कठिनाइयों का हो रहा समाधान

  जुआरी





और भी पढ़े : दिव्यांग दिवस आज

1. पहला ईश्वर साहू पिता बिहारी साहू बुधवारी पारा डोंगरगढ़
2. नितेश शर्मा पिता संजय शर्मा उम्र 29 साल निवासी बेलगांव
3. छबि लाल पिता लाल दास साहू उम्र 33 निवासी अछोली
4. गुरु दास साहू पिता हनसा दास साहू उम्र 54 साल निवासी अछोली
5.तुलसीदास पिता केदार दासगुप्ता उम्र इनका 1 साल निवासी अछोली के कब्जे वाली पहाड़ी से ₹6500 नगदी एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया





और भी पढ़े : वेलेंटाइन डे के 3 दिन बाद दंपती ने दी जान

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : उद्यानिकी विभाग ने किया फल-पौधे का वितरण

 





और भी पढ़े : राज्य में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों से नहीं लिया जाता किसी भी तरह का शुल्क


 जुआरी
1. गुलाम मुस्तफा उर्फ शेखू पिता अशफाक उम्र 40 साल निवासी डूंगरगढ़
 2. साबिर अली पिता मुबारक अली उम्र 39 साल निवासी डोंगरगढ़
3.  नदीम कुरेशी पिता शाहिद कुरेशी उम्र 34 साल निवासी डोंगरगढ़
4.  तालिब खान पिता अयूब खान उम्र 26 साल निवासी डोंगरगढ़
5. शेख सोहेल पिता शेख रफीक उम्र 26 साल निवासी डोंगरगढ़
6. जागेश्वर सेन पिता शंकर सेल उम्र 38 साल निवासी डोंगरगढ़
 7. वीरेंद्र कुमार निषाद पिता पलटन निषाद उम्र 23 साल निवासी डोंगरगढ़
8. मोहम्मद आमिर पिता मोहम्मद रफीक उम्र 31 साल निवासी डोंगरगढ़ के कब्जे से बछेराभाटा जंगल  से ₹15000 नगदी एवं 52 पत्ती ताश किया गया है





और भी पढ़े : कलेक्टर के निर्देश पर जिले में राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए किए गए प्रभावी कार्य

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : गत वर्ष इसी अवधि में- 369.9मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link