• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत जमरांव में दोस्तों के साथ नहाने गए
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 12 जुलाई 2021,  06:20 PM IST

महादेव घाट पर भी युवक की जान गई, एक महीने में 5 युवक गंवा चुके हैं जिंदगी


पहला मामला जमरांव इलाके का है। रविवार की रात पुलिस ने खबर मिलते ही डूबे हुए युवक को निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब 45 मिनट की तलाशी के बाद अंधेरा अधिक होने की वजह से गोताखोर पानी से बाहर आ गए। इसके बाद सुबह करीब 6 बजे अमलेश्वर पुलिस की टीम और गोताखोर फिर से नदी के किनारे पहुंचे। करीब 3 से 4 घंटे बाद लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान उज्जवल ठाकुर के तौर पर हुई।





और भी पढ़े : भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल लो ईंग की बैठक संपन्न।

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : नारायणपुर में एक दिन में 2 IED ब्लास्ट

उज्जवल पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था। वो चंगोराभाटा इलाके का रहने वाला है। संडे की शाम अपने 4 दोस्तों के साथ जमरांव में खारुन नदी के किनारे पहुंचा। सभी ने यहां कुछ वक्त के बिताया और इसके बाद नहाने के लिए नदी में उतरे। पानी के गहरे हिस्से में पहुंचते ही घबराकर 4 दोस्त पानी से बाहर आ गए मगर उज्जवल आंखों से ओझल हो चुका था। सुबह इसकी लाश मिली। महादेव घाट इलाके से सुबह नदी के किनारे पर विनोद नाम के युवक की लाश मिली। इसका शव पानी के बहाव से किनारे पर आ चुका था, जिसे पुलिस ने बाहर निकाला। विनोद के बारे में और कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है पुलिस इसके घर वालों का पता लगा रही है।





और भी पढ़े : RTI एक्टिविस्ट की गाड़ी में लगा दी आग

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping





और भी पढ़े : सभी कलेक्टर और SP को छात्रावासों के निरीक्षण का आदेश

  • जून के महीने में खारुन नदी के कुशाभाऊ ठाकरे युनिवर्सिटी के पास के किनारे पर रायुपर के राजातालाब इलाके में रहने वाला अर्सलान नाम का युवक डूब गया था। 24 घंटे बाद इसका शव परिजनों को मिल पाया था।
  • जून के आखिरी सप्ताह में भिलाई से ई देव्यांश नाम का स्टूडेंट अपने दोस्तों के साथ एडवेंचर राइड करने साइकिल पर निकला था। वो महादेव घाट नहाने पहुंचा मगर डूबने से इसकी मौत हो गई करीब 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद इसका शव मिला।
  • इसी सप्ताह गुढ़ियारी के राम नगर इलाके का राज कुमार निषाद महादेव घाट घूमने के लिए आया था। एनिकट को पैदल पार करते वक्त ये नदी में गिरा और डूबने से इसकी मौत हो गई
  • सोमवार को उज्जवल ठाकुर और विनोद नाम के दो युवकों की लाश महादेव घाट और कुछ दूरी पर स्थित जमरांव से मिली है।


नगर निगम का जिम्मा है कि लोगों को नदी के किनारों पर खतरे के बोर्ड के जरिए जागरुक करे। महादेव घाट के मंदिर के पास एक बोर्ड लगा है। कुछ गोताखोर भी यहां रहते हैं। नदी के एनिकट और कुशाभाऊ ठाकरे युनिवर्सिटी वाले हिस्सों के पास इस तरह का कोई बंदोबस्त नहीं है। बीच-बीच में घटनाओं के बाद एक या दो दिन गश्त होती है, मगर वो भी दो से चार दिन बाद ठंडी पड़ जाती है। इन किनारों पर शनिवार, रविवार के दिनों में युवकों की टोलियों का जमावड़ा बढ़ जाता है। ये युवा मौज-मस्ती करते हैं। नदी में उतरकर सेल्फी लेते हैं और फिर हादसे की खबरें आती हैं।





और भी पढ़े : 8 महीने बाद जिले में कोरोना के 196 केस

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : मनरेगा के माध्यम से इस वर्ष जिले के 55 हजार से अधिक परिवारों को मिला रोजगार


रविवार की शाम जब जमरांव इलाके में युवकों के डूबने की खबर आई तो जानकारी रायपुर की डीडी नगर पुलिस को दी गई। इस थाने से लोगों को जानकारी मिली कि ये इलाका रायपुर जिले में नहीं बल्कि दुर्ग के अमलेश्वर पुलिस थाने में आएगा। इस वजह से पुलिस की मदद मिलने में थोड़ा वक्त लगा। ये पहली बार नहीं है। चूंकि महादेव घाट से कुछ ही दूरी पर दुर्ग जिले की सीमा शुरू हो जाती है इसलिए यहां आए दिन ये विवाद होता रहता है।





और भी पढ़े : जशपुर बीईओ ने स्कूल निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link