• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
ब्लाॅकवार गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट की उत्पादन की ली जानकारी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 जुलाई 2021,  01:11 PM IST

चारागाह मे नेपियर घास का उत्पादन करें

जिलाधीश ने चारागाह के लिए नेपियर घास व बीज की स्थिति की समीक्षा की। उन्होने चारागाह मे घास के लिए ज्वार एवं बाजरा उत्पादन करने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना एप मे इन्द्राज की स्थिति गोबर व लाभांश भुगतान की स्थिति, गौठान मे आवश्यक अभिलेख व बैलेंसशीट संधारण की स्थिति, गौठान निर्माण कुल स्वीकृत कार्य, प्रगतिरत, अप्रारंभ कार्याें की जानकारी ली। बाड़ी विकास, मछली पालन, स्वसहायता समूह के द्वारा आत्म निर्भर बनने की दिशा मे गौठान को आजीविका से जोड़ने के निर्देश दिए। ग्राम गौठान प्रबंधन समिति की सहभागिता एवं पशुओं के टीकाकरण की जानकारी ली। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, उप संचालक कृषि महादेव मानकार, कृषि महाविद्यालय ढोलिया बेमेतरा के अधिष्ठाता डाॅ. के पी वर्मा, सहायक संचालक उद्यान हितेन्द्र मेश्राम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी आर के सोलंकी, सहायक संचालक कृषि रीति तिवारी जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा रवि कुमार, बेरला सी.पी.मनहर, साजा कुमारी कांति ध्रुव, नवागढ़ नरपत साहू, पशुचिकित्सक डाॅ. साधना कुर्रे सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 





और भी पढ़े : नारायणपुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे JCB

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों में लगाई आग

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link