• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
जिले में गर्भवती महिलाओं को लगेगा कोविड-19 का टीका
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 जुलाई 2021,  01:19 PM IST

डाॅ. एस.के.शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बताया गया किभारत सरकार के नेशनल टेक्नीकल एडवायजरी गु्रप आॅन इम्यूनाईजेशन ( एनटीएजीआई) एवं (एनईजीवीएसी) के द्वारा गर्भवती महिलाओं के कोविड'9 टीकाकरण की अनुशंसा पर पूरे देश में सभी गर्भवती माताओं का टीकाकरण प्रारंभ किया जायेगा। जिसके लिए जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों का भारत सरकार के विशेषज्ञों के द्वारा ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है, जिले स्तर से सभी स्वास्थ्य संस्था एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शीघ्र पूर्ण करने के पश्चात जिले में गर्भवती माताओं का कोविड'9 टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इसके साथ ही जिन्होने कोविड'9 टीका का प्रथम डोज प्राप्त कर द्वितीय डोज़ का टीकाकरण नही कराया है, वे शीघ्र ही अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल या स्वास्थ्य संस्था में संपर्क कर अपना टीकारकण अवश्यक करावें।





और भी पढ़े : नहीं रहे पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ शक्राजीत नायक

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : कोरोना से जंग जीतने के बाद भी हालत नहीं हुई स्थिर


         कलेक्टर बेमेतरा द्वारा सभी जिलेवासी से अपील करते हुए कहा गया कि 18 से अधिक उम्र के सभी नगारिकगण एवं गर्भवती व धात्री माताएंअपने नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल में जाकर अपना पंजीयन कराते हुए कोविड'9 का टीका अवश्य लगवायें जिसके लिए आपको कोविड'9 टीकाकरण स्थल में अपने साथ आधार कार्ड, पहचान पत्र मोबाईलन नम्बरअवश्य लेकर जावें।  कोविड'9 का टीका सुरक्षित है, और प्रथम डोज प्राप्त करने के बाद निश्चित समय अवधि में द्वितीय डोज का टीकरकण अवश्य करायें तभी आपकों कोविड'9 का टीका लाभकारी होगा।





और भी पढ़े : विधायक प्रकाश नायक के पिता थे

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : सड़क हादसे में रायपुर के डॉक्टर सहित 3 घायल

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link