• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
मोहल्ला क्लास का निरीक्षण
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 जुलाई 2021,  01:24 PM IST

प्राथमिक शाला अतरगढ़ी में भी तीन पारियों में अलग-अलग जगहो पर मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 20 बच्चें अध्ययनरत मिलें। उच्च प्राथमिक शाला अतरगढ़ी में तीन पारियों में कक्षा संचालन हो रहा हैं। आज 75 बच्चें अध्ययनरत मिले।
      संकुल केन्द्र सरदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां शालाओं में पुस्तक वितरण किया जा रहा था। सभी कक्षाओं को दर्ज संख्या के अनुसार पुस्तक प्राप्त हुआ है। संकुल स्तर पर पुस्तको का आॅनलाइन एन्ट्री करने का निर्देश दिये गये।
      प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला देवरी में भी मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। प्राथमिक शाला में 75 एवं उच्च प्राथमिक शाला में 45 बच्चे अध्ययनरत मिले। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदा के प्राचार्यो के निर्देशानुसार कक्षा 11वीं व 12वीं के बच्चों के लिए देवरी में मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है जहां 20 बच्चें अध्ययनरत मिले। जो एक सराहनीय पहल है।





और भी पढ़े : 27 जुलाई को जिले में रिकार्ड 55.4 मिलीमीटर वर्षा

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : Indian Army Recruitment Rally 2021

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link