• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
विश्व हेपेटाईटीस दिवस का आयोजन 28 को
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 जुलाई 2021,  01:30 PM IST

बेमेतरा 13 जुलाई 2021-जिले मे 28 जुलाई को ‘‘विश्व हेपेटाईटीस दिवस‘‘ का आयोजन किया जायेगा, जिस हेतु आम जनता के बीच हेपेटाईटीस के संबंध में जागरूता लाने के लिए ‘‘पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता‘‘ किया जा रहा है जिसका शीर्षक ‘‘हेपेटाइटीस की त्वरित पहचान एवं रोकथाम के उपाय‘‘ होगा। इसमें प्रतिभागी के रूप में आम जनता है, जो कि पोस्टर बनाकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष क्र. 08 में श्री राजकमल ताम्रकार से संपर्क कर 26 जुलाई 2021 सायं 05 बजे तक जमा करेंगे।
        प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी को क्रमशः प्रथम'500 रू, द्वितीय'0 एवं तृतीय-700 रू. नगद पुरूस्कार का वितरण 28 जुलाई 2021 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा में किया जावेगा।





और भी पढ़े : 500 से 1200 रुपये सब्सिडी मिलने पर किसानों में हर्ष - राजेश श्यामकर

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : Bank Jobs: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link