• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
से उधार ली 250 साइकिल बड़े नेताओं के लिए मॉर्निंग वॉकर्स
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 जुलाई 2021,  03:50 PM IST

अब से कुछ देर बाद रैली, PCC चीफ को 'गड्‌ढों' से बचाने की भी कवायद

दरअसल, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रही है। इस विरोध प्रदर्शन को हिट करने की कमान भी PCC चीफ मरकाम के कंथों पर है। वे खुद इस रैली का नेतृत्व करेंगे, लेकिन इसके लिए साइकिल ही नहीं मिल रही थी। इस पर पदाधिकारियों ने निर्देश जारी कर दिया कि अब कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों से साइकिल का जुगाड़ करेंगे। निर्देश में खासतौर पर कहा गया कि बड़े नेताओं के लिए आरामदायक साइकिलें होनी चाहिए।





और भी पढ़े : चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर ओडिशा से गिरफ्तार

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मॉर्निंग वॉकर से 25 MTB साइकिल उधार ली हैं। इन साइकिलों पर PCC चीफ समेत विधायक, मेयर, शहर अध्यक्ष, पार्टी प्रवक्ता और पदाधिकारी सवारी करेंगे। बाकी साइकिलें मजदूरों और शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं और 10वीं के बच्चों से उधार ली गई हैं। यह साइकिलें पिछली सरकार में शुरू की गई सरस्वती योजना के तहत बच्चों को बांटी गई थीं। इसमें भी छात्राओं से सबसे ज्यादा साइकिल ली गई हैं। ऐसा मानना है कि वे साइकिलें ज्यादा आरामदायक होती हैं।





और भी पढ़े : तीन रेड टिक का मतलब सरकार पढ़ रही आपकी WhatsApp चैट? जानिए इस वायरल मैसेज का सच

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping
शहर के 7 किमी तक रैली निकाली जाएगी। यह रैली IG बंगला, सिविल लाइन, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, टैगोर चौक, गांधी चौक, गोलबाजार, सदर बाजार से रिवर व्यू तक जाएगी। इस बीच 9 जगहों पर PCC अध्यक्ष का कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। कांग्रेसी इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि अध्यक्ष मरकाम को ऐसे रास्तों पर न ले जाएं, जहां गड्ढे हैं। बारिश के कारण शहर की कई सड़कें धंस गई हैं। कई जगहों पर अमृत मिशन के तहत सीवरेज का भी काम चल रहा है। जिसके कार सड़कों की स्थिति खराब है।





और भी पढ़े : अवैध रेत खनन में बराबरी से साथ देता है आया है खनिज विभाग : शमसुल आलम

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से देश में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार जा चुके हैं। यही वजह है कि विरोध में साइकिल रैली निकाल रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता अभय राय कहते हैं कि लॉकडाउन के दौरान मॉर्निंग वॉकर्स के बीच साइकिल का इस्तेमाल बढ़ता हुआ देखा। ऐसे में साइकिल रैली की योजना बनाई। सरस्वती योजना में बच्चों को मिली साइकिल को लेकर बोले कि इससे क्या फर्क पड़ता है वह किस योजना से आईं हैं। साइकिल तो साइकिल ही होती हैं।





और भी पढ़े : 61 हितग्राहियों को रोजगार के अवसर

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs
दूसरी ओर भाजपा ने इसे नौटंकी बताया है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां के मुख्यमंत्रियों को राहुल गांधी क्यों नहीं महंगाई कंट्रोल करने को लेकर कोई निर्देश जारी करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम केवल नौटंकी करना है। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वह हमेशा केंद्र सरकार को निशाना बनाते हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन भी टूल किट का ही हिस्सा है।





और भी पढ़े : CM के 86 साल के पिता का पानी में स्टंट

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : भिलाई निगम में जोन अध्यक्षों का चुनाव आज

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link