• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
छत्तीसगढ
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाया गया सतत विशेष अभियान ।
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 जुलाई 2021,  06:29 PM IST

जिला राजनादगांव  में पुलिस कप्तान श्री डी. श्रवण के मार्ग निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश बड़ाई राजनांदगांव, पुलिस  अनुविभागीय अधिकारी श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर के दिशा निर्देश पर माह मई में लगातार कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचने एवं पीने लोगो के विरुद्ध सतत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बोरतलाव जिला राजनांदगांव में आज दिनांक 13. 07. 2021 को थाना बोरतलाव पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के दौरान आदिवासी धर्मशाला के सामने एवं छिंदीजोब  चौक बोरतलाव में एक व्यक्ति के सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने पर आरोपी 01.घनश्याम उर्फ श्याम फुलकुंवर पिता शीतल उम्र 25 साल सा. महार गली चिल्हाटी थाना चिल्हाटी जिला राजनंदगांव एवं एक अन्य प्रकरण में 02. अरुण साहू पिता स्वर्गीय अजर  राम साहू उम्र 40 साल साकिन दंतेश्वरीपारा वार्ड नंबर 2 डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनंदगांव के विरुद्ध 36 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। शराब रेड कार्यवाही में श्रीमान थाना प्रभारी श्री अब्दुल समीर के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक पील्लू राम मंडावी, प्र.आर.624 ताज खान,  आरक्षक 1106 हिरेंद्र निषाद, आरक्षक 01रविंद्र दीवान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।





और भी पढ़े : -100राजीव गांधी किसान न्याय योजना-100 का लाभ पाने किसान 01 जून से 30 सितंबर तक करा सकेंगे पंजीयन

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : ये होंगे पात्र

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link