• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा वेबिनार
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 जुलाई 2021,  06:51 PM IST

समग्र शिक्षा बेमेतरा के सहयोग से सैकड़ों शिक्षक वेबिनार में सहभागी बने

-

श्री हेमंत कुमार भुवाल, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा ने कहा, “नीति का उद्देश्य देश के लिए श्रेष्ठ नागरिकों को तैयार करना है जिनमें ज्ञान और संस्कार समाहित हों। भावी पीढ़ी की उम्मीदों और चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए नीति में विशेष ध्यान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर दिया गया है। नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए 12 प्रकोष्ठ तैयार किए गए हैं। जिला बेमेतरा के शिक्षकों के लिए विशेष वेबिनार का आयोजन करने के लिए श्री अरविंद सोसाइटी बधाई की पात्र है और हमें आशा है कि वेबिनार में प्राप्त जानकारी से शिक्षकों को निश्चित लाभ प्राप्त होगा।”





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने महाप्रभु वल्लभाचार्य की जयंती पर उन्हें किया नमन

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs
           श्री कमलनारायण शर्मा, सहायक मिशन समन्वयक, बेमेतरा ने कहा कि कोरोनाकाल में भी शिक्षकों ने पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया और भविष्य में भी इसे जारी रखेंगे।  शिक्षा नीति प्रगतिशील भारत का मार्ग प्रशस्त करती है और नई उम्मीदों से भरी है। इसलिए आवश्यक है कि नीति को बारीकी से समझा जाए। नीति में शिक्षा के ढांचे में परिवर्तन के साथ-साथ देश में शिक्षा की दिशा और दशा को सुधारने का भी प्रयास किया गया।” इसके साथ ही सहायक मिशन समन्वयक, बेमेतरा ने श्री अरविंद सोसाइटी को वेबिनार के आयोजन पर साधुवाद प्रकट किया।





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ की बैठक

Click For Indian Fashion | Click For Web Hosting | Click ForIndian Collections | Click ForOnline Shopping
           श्री अरविंद सोसाइटी के रूपांतर कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख श्री अशोक शर्मा ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षक देश के राष्ट्र निर्माता है। उन्होंने कहा, “नीति केवल पन्नों तक सीमित रह गई तो किसी को कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा। आवश्यक है कि नीति को धरातल पर उतारा जाए और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाए। नई शिक्षा नीति पर विस्तृत चर्चा, परिचर्चा करने से शिक्षकों को इसे आत्मसात करने में मदद मिलेगी।”  
शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए श्री अशोक शर्मा ने कहा कि मिलकर बढ़ाए गए कदमों से हम उज्ज्वल भारत के सपने को अवश्य साकार करेंगे। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री नरेन्द्र सिंह ने उन्मुखीकरण सत्र की कमान संभाली और शिक्षकों के सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस वेबिनार से हजारों शिक्षकों को सीधा लाभ प्राप्त हुआ।





और भी पढ़े : कहीं दंगा ना हो- संघ प्रमुख के बंगाल दौरे से पहले ममता ने पुलिस को किया आगाह

छत्तीसगढ़ी गाने देखे      |          हिन्दी गाने देखे |           समाचार देखे





और भी पढ़े : भेजे जाएंगे फल और मिठाई

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link