• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
धान संग्रहण केन्द्र लेंजवारा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 15 जुलाई 2021,  09:58 PM IST

सरदा के श्रमिकों को किया गया पारिश्रमिक का भुगतान

बेमेतरा 15 जुलाई 2021-
जिले के एकमात्र धान संग्रहण केन्द्र लेंजवारा/सरदा में कार्यारत कुशल एवं अकुशल श्रमिको, चैकीदारों को विगत अक्टूबर माह से उनके पारिश्रमिक का मजदूरी भुगतान लंबित होने के कारण कई बार जिला विपणन अधिकारी एवं राज्य मुख्यालय में निवेदन करने के बाद भी पारिश्रमिक नहीं मिलने से आर्थिक परेशानियों से तंग आ कर करीबन 70 मजदूरों के द्वारा राजकीय राजमार्ग बेमेतरा बेरला मार्ग पर बीते दिनों अपने पारिश्रमिक भुगतान की मांग पूर्ति के लिए चक्काजाम किया गया था। जिसकी सूचना कलेक्टर को प्राप्त होते ही जिला विपणन अधिकारी से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली एवं मार्कफेड मुख्यालय रायपुर में प्रबंध संचालक से दूरभाष पर चर्चा कर मजदूरों की समस्या को अवगत कराते हुए लंबित मजदूरी भुगतान को तत्काल किया जाना आवश्यक होना, अवगत कराते हुए भुगतान हेतु राजी कराया गया जिसमें मजदूरों की मांग 964146 रूपये भुगतान की रही है, को मिलान कराकर कुल 1895401 रूपये भुगतान की अनुमति ली गई। जिसमें जिला विपणन अधिकारी बेमेतरा द्वारा उसी दिन 13 जुलाई 2021 शाम को संबंधितों के खातों में उनकी मजदूरी भुगतान की राशि आॅनलाईन भुगतान की गई।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के मानवीय सहानुभूति एवं संवेदशीलता से कार्य संपादन कराए जाने के लिए श्रमिकों के द्वारा उनके परिवार सहित आभार व्यक्त किया गया है एवं सभी अपने कार्य में सजगता एवं कर्मठता से वापस लौट कर कार्य संपादन कर रहें है।





और भी पढ़े : फुलझर

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link