• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
ग्रामीण इलाकों में 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खुले स्कूल
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 16 जुलाई 2021,  07:14 AM IST

दिखा उत्साह

पुणे, (भाषा) महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड'9 महामारी के कारण बंद कम से कम 5,947 स्कूल बृहस्पतिवार को कक्षा 8वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कोरोनो वायरस सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ फिर से खुल गए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।





और भी पढ़े : पाकिस्‍तान ने लॉन्‍च की अपनी कोरोना वैक्‍सीन PakVac

 





और भी पढ़े : असर से लेकर ट्रायल तक की जानकारी छिपाई

राज्य सरकार ने ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षाओं को फिर से शुरू करने के बारे में एक अधिसूचना जारी की थी जहां से कोविड'9 के नए मामले नहीं आ रहे हैं।





और भी पढ़े : अवैध रेत खनन में बराबरी से साथ देता है आया है खनिज विभाग : शमसुल आलम

 





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के उप निदेशक विकास गराड ने बताया कि राज्य में कुल 19,997 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल हैं, जहां कक्षा 8वीं से 12वीं तक 45,07,445 छात्र पढ़ते हैं। इन 19,997 स्कूलों में से ग्रामीण क्षेत्रों में 5,947 स्कूल बृहस्पतिवार को फिर से खुल गए। उन्होंने कहा कि पहले दिन कुल 4,16,599 छात्र स्कूलों में आए।





और भी पढ़े : कोरोना से बचाने वाली PPE किट को फेंका तो 500 साल में गलेगी

 





और भी पढ़े : त्यौहारों में कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए सजगता जरूरी - कलेक्टर

 





और भी पढ़े : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इन पदों पर निकाली भर्ती

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link